pub-7443694812611045 ,,नवी के दुलारो की नारे के साथ ख़ुशी इजहार करते दिखे,,,,,?शिवपुरी व रन्नौद नगर में मुस्लिम समाज ने धूमधाम से मनाया पैगम्बर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का जन्मदिन, निकाला जुलूस.....? शांति एवं भाई चारा के साथ ईद मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस, - Agnichakra

,,नवी के दुलारो की नारे के साथ ख़ुशी इजहार करते दिखे,,,,,?शिवपुरी व रन्नौद नगर में मुस्लिम समाज ने धूमधाम से मनाया पैगम्बर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का जन्मदिन, निकाला जुलूस.....? शांति एवं भाई चारा के साथ ईद मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस,

शिवपुरी व रन्नौद नगर में मुस्लिम समाज ने धूमधाम ने मनाया पैगम्बर मोहम्मद  सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का जन्मदिन, निकाला जुलूस.....?

शांति एवं भाई चारा के साथ ईद मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस, 








रन्नौद।  ईद मिलादुन्नबी का पर्व बुधवार को मनाया गया। इस मौके पर रन्नौद कमेटी की ओर से जुलूस निकाला गया। इसमें शहर के मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। इस दौरान हजरत हाजी वाली साहब व हजरत शेख हसन साहब की मजार से होता हुआ रज़ा मस्जिद बस स्टेण्ड पर पहुचा जुलुस आदर्श आचार सहिंता के चलते जोहर की नमाज से पहले समापन किया गया। जुलूस की शुरुआत सुबह 9 बजे प्रारम्भ होते हुए कई मार्ग से। जुलुस निकला ।







शिवपुरी रन्नौद। इस्लाम धर्म के स्थापक हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्मदिन आज ईद मिलादुन्नबी पर्व के रूप में मुस्लिम समाज ने बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया। इस दौरान समाज के लोगों ने प्रतिवर्ष की तरह इस बार विशाल जुलूस निकाला जो




 हुसैन टेकरी से प्रारंभ होकर इंद्रा कॉलोनी, फिजीकल रोड, मीट मार्केट, कमलागंज से भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहा हंस बिल्डिंग से कोतवाली रोड, कोर्ट रोड, माधवचौक चौराह, गुरूद्वारा चौराहा, पुरानी शिवपुरी, इमामबाड़ा, जवाहर कॉलोनी से वापस नीलगर चौराहा होते हुए हुसैन टेकरी



 पहुंचा जहां जुलूस समाप्त हुआ। इस दौरान जगह-जगह शहरवासियों ने भव्य स्वागत किया। कई स्थान-स्थान पर पेयजल और खानपीन की वस्तुओं का वितरण किया गया। जुलूस में मुस्लिम समाज के युवा हाथों में तिरंगा झंडा और अपने धर्म के प्रतीक स्वरूप झंडे लेकर सड़कों पर पैदल और बाइकों से निकले जिनके साथ उनके समाज के प्रबुद्धजन और सम्मानीय लोग भी शामिल थे जो खुली जीप में सवार होकर जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे। जुलूस में डीजे, ढोल ताशे भी बज रहे थे जिन पर नारे लगाते हुए अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.