pub-7443694812611045 ,चुनावी माहौल में खड़ी खोटी #सुनाई मन नही भरा तो भगा भगा कर पीटा,,,,,,,? ग्रामीण का कनेक्शन काटने गई विद्युत टीम पर ग्रामीणों ने बोला हमला.........?✒ - Agnichakra

,चुनावी माहौल में खड़ी खोटी #सुनाई मन नही भरा तो भगा भगा कर पीटा,,,,,,,? ग्रामीण का कनेक्शन काटने गई विद्युत टीम पर ग्रामीणों ने बोला हमला.........?✒





शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम रायश्री में रहने वाले माखनलाल राठौर पर बिजली का बिल बकाया था। बिल नहीं भरने पर कनेक्शन काटने पहुंचे बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक सहित दो लाइनमैन की चार भाईयों ने मिल कर लाठियों से बुरी तरह मारपीट कर दी। देर शाम देहात थाने में आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।जानकारी के मुताबिक बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक पराग दो लाइनमैन अखिलेश और कमल के साथ रायश्री गांव पहुंचे। यहां उपभोक्ता माखनलाल राठौर पर बिजली का बिल बकाया था।आग्रह करने पर भी बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने लगे। नाराज होकर माखनलाल के बेटे प्रवीण और सोनू व दो अन्य लाठियों लेकर आ गए। चारों ने मिलकर अधिकारी व दोनों लाइनमैन की बुरी तरह मारपीट कर दी। किसी तरह बच बचा कर शिवपुरी आए और देहात थाने में दर्ज कराया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.