pub-7443694812611045 ,,काफी समय से नेता गिरी में हर समय दे रही सहयोग विभा रघुवंशी जी।,,,,,? अपने पति के लिए जनता #जनार्जन से आशीर्वाद रूपी मांगे वोट : विभा रघुवंशी - Agnichakra

,,काफी समय से नेता गिरी में हर समय दे रही सहयोग विभा रघुवंशी जी।,,,,,? अपने पति के लिए जनता #जनार्जन से आशीर्वाद रूपी मांगे वोट : विभा रघुवंशी




कोलारस। कोलारस विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र रघुवंशी ने आज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मितगवा पूरण खेड़ी मोहराई उकाल जूर अटलपुर भाटी कनाबदा  डॉडीआई देहरा सड़क रिजोदा साखनौर ओर पिपरोदा अनंतपुर ग्रामों में पहुंचकर घर घर संपर्क किया और 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं से वोट रूपी आशीर्वाद की अपील की इसके साथ ही उनकी पत्नी विभा रघुवंशी ने महिलाओ के साथ आधा दर्जन ग्रामों में संपर्क किया श्रीमती विभा  रघुवंशी ग्राम मे मेघना बड़ा श्रीपुर बगोदिया रिनहाय टीलाखुर्द झंडी बहादुरा आदि ग्रामों में पहुंची और माता बहनों से अपने पति के लिए वोट मांगे उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण और सम्मान की चिंता सिर्फ भारतीय जनता पार्टी करती है सभी माताएं बहने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में उन्हें चौथी बार सरकार बनाने के लिए अपना आशीर्वाद रूपी मत भारतीय जनता पार्टी को दें।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.