pub-7443694812611045 ....दबंगो के चक्कर में जीना हुआ दुसबार..✒घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट.......? - Agnichakra

....दबंगो के चक्कर में जीना हुआ दुसबार..✒घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट.......?



शिवपुरी। कोलारस के ग्राम सिंघराई में तीन आरोपियों ने मिलकर एक युवक की घर में घुसकर मारपीट कर दी और उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। आरोपियों ने यह घटना पूर्व में चली आ रही रंजिश को लेकर घटित की। जानकारी के अनुसार परमाल पुत्र राजाराम कुशवाह निवासी सिंघराई कल शाम अपने घर पर था तभी आरोपी दीपू सरदार, गुरूदीप उर्फ चीमा सरदार निवासी वीरमखेड़ी और सोनपाल धाकड़ निवासी सिंघराई उसके घर में घुस आए जहां पुरानी रंजिश पर आरोपियों ने उसके साथ विवाद शुरू कर दिया और उसकी मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 452, 294, 323, 506, 34 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.