pub-7443694812611045 .पहली बार हुआ अचम्बा दोनों मामले कुछ सामने नही आया मुख्य उद्देश् फाँसी का.....✒करैरा में युवक तो खनियांधाना में महिला फांसी पर झूली...... - Agnichakra

.पहली बार हुआ अचम्बा दोनों मामले कुछ सामने नही आया मुख्य उद्देश् फाँसी का.....✒करैरा में युवक तो खनियांधाना में महिला फांसी पर झूली......

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा और खनियांधाना क्षेत्र में एक महिला और युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। दोनों आत्महत्याओं के मामले में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना करैरा के ग्राम पपरेडू की है जहां कल युवक एक युवक शैलेन्द्र पुत्र कुंवरलाल रावत का शव गांव के पास स्थित नाले पर लगे एक नीम के पेड़ पर लटका मिला। जबकि दूसरी घटना खनियांधाना के ग्राम इमलिया में घटी जहां एक विवाहित महिला उमा बाई पत्नी ब्रह्मराजा यादव ने अपने खेत पर फांसी लगा ली।
इस घटना की जानकारी दोपहर साढ़े तीन बजे परिवार के सदस्यों को उस समय लगी जब वह अपने खेत पर पहुंचे जहां उमा का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.