pub-7443694812611045 ब्रेकिंग न्यूज,,,,,,,,,? आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पीयूष शर्मा पर मामला दर्ज।कुछ लोगो कहना है गोटू जैन पर अभी तक मामला दर्ज क्यों नही - Agnichakra

ब्रेकिंग न्यूज,,,,,,,,,? आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पीयूष शर्मा पर मामला दर्ज।कुछ लोगो कहना है गोटू जैन पर अभी तक मामला दर्ज क्यों नही



शिवपुरी। विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त है। इसी क्रम में सुरवायाथाना में आम आदमी पार्टी से शिवपुरी प्रत्याशी पीयूष शर्मा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।जानकारी के अनुसार अरविंद पुत्र देवीलाल भौंसले उम्र 26 वर्ष निवासी सहायक प्रबंधन विद्युत केन्द्र शिवपुरी ग्रामीण ने सुरवाया थाने में शिकायत दर्ज कराई कि गढ़ी बरोद में शासकीय स्कूल के सामने विद्युत पोल पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पीयूष शर्मा का पेम्प्लेट चिपका है। फरियादी की शिकायत पर से पुलिस ने पीयूष शर्मा के खिलाफ धारा 188 भादवि, 3 संपत्ति विरूपण अधिनियम 1993 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। यहां बता दें कि कांग्रेस के राकेश सांवलदास गुप्ता पर दो बार आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हो चुका है।
अब यह देखना होगा जितेंद्र जैन गोटू पर आचार सहिंता के तहत कार्यवाई होगी या नही



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.