,,फिर विरोध की घड़ी में आये#क्रेशर वाले भैया भाजपा उम्मीदबार,,,,?करैरा से भाजपा प्रत्याशी पर भारी पड़ सकता है अपनों का अंदरुनी सेंध................✒जनता रमेश खटीक को बना सकती है अपना नेता के रूप में विधायक
कई ऐसी कहानियां है जो खुली तो होगा नुकसान
शिवपुरी-चाल चरित्र और चहरे की बात करने वाली भाजपा ने करैरा से ऐसे प्रत्याशी को मैदान में उतारा है जिनकी कई कहानियां हैं अगर वह खुलकर सामने आती है तो उनको चुनाव में नुकसान भी पहुँचा सकता है।
पार्टी की छवि को भी लग सकता है भद्दा दाग
अगर प्रत्याशी से जुड़ी हुई कहानियां करैरा क्षेत्र के मतदाताओं के समक्ष परोसी जाये तो सभी रोचकता से सुनगे भी और मजे भी लेंगे और इस तरह के प्रत्याशी से पार्टी की साख को नुकसान पहुचेगा क्योंकि पार्टी इस तरह के प्रत्याशियों को टिकट देने से भी कतराती भी है।
कोई भी नहीं चाहेगा कि इस तरह की छवि का हो उनका विधायक
जिस तरह की उनकी कहानियां है उसे जानने के बाद किसी भी क्षेत्र का मतदाता हो वह कभी नहीं चाहेगा कि उनका विधायक ऐसा हो क्योंकि मतदाता चाहता कि जो भी साफ और स्वच्छ छवि का हो। परन्तु क्रेशर वाले खटीक महोदय जी का शुरू से ही इतना विरोध हुआ है अगर पार्टी सही और ठंडे दिमाग़ से सोचती तो कुछ हो सकता था।परन्तु अब कुछ नही हो सकता है। अपने ही सेंध लगाने में लगे है ।अब तो पुरे जगह विरोध और भाजपा पार्टी की प्रदेश विदाई हो रही है साथ ही करैरा सीट कैसे निकले गी ।
सूत्रो की माने तो करैरा सीट पर रमेश खटीक को टिकिट भाजपा से मिलता तो सायद कुछ हद तक सीट को कबर करने का प्रयास करते हालाकि माई के लाल की पार्टी ने उम्मीदबार बनाया है तो कहि न कहि जनता उनके ऊपर बिस्वास को कायम रख सकती है करैरा की जनता जनार्जन रमेश खटीक को अपना विधायक बना सकती है

कोई टिप्पणी नहीं