,,हर बात#पर जमकर दिलबाइ ताली#कहा मामा तो गियो,,,,,,,,✒?कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र यादव के समर्थन में लाफ्टर चैलेंज बॉस पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने ली आमसभा शिवराज सिंह चौहान पर जमकर बरसे सिद्धू....कांग्रेस प्रत्याशी की सभा में एक महशय ने कहा माफ़ करो महराज हमारा नेता तो शिबराज#लोग हँस हँस कर लोट पॉट हो गए...........✒ सिंह साहब से पब्लिक ने कहा मजा आ गया कोलारस में#देखना होगा रन्नौद में सिंधिया की सभा में कहा तक पब्लिक लाते है कांग्रेस उम्मीद बार
हर बात पर जमकर ठोक बाई ताली । एक व्यक्ति सरदार जी कहा जय हो बस इतना था कि सिद्धू ने उसी के अंदाज में ऐसा शयर पड़ डाला कि तालियों की गढ़ गड़ा गई।
श्री सिद्धू ने यह भी कहा कि यहाँ कोई हेमामालिनी नही आई यह तो एक पंजाब का शेर आया है। कुछ समय में अच्छा ख़ासा सा समेयाना जमा दिया बातो ही बातो में शिबराज सरकार के चिट्टे खोलना चालू कर दिए। यह भी कहा कैसे भाजपा शासन है जहाँ किसान को अपने हक के बदले गोली दी जा रही है महिला के मामले दिन व दिन बड़ रहे है आये दिन महिला के साथ रेप की घटना सुनने को मिलती है परन्तु मामा तो अपनी मस्ती में मस्त है कुछ नही देख रहे है।अंत में कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र यादव को आने वाली 28 को इतनी ज़ोर से बटन दवाना कि हर जगह अबाज गूंजे और तो और कोलारस के साथ भाजपा की बिदाई मध्यप्रदेश नही बल्कि 5 राज्य में सरकार कांग्रेस की बन जाये।
कोलारस विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत जीतने के लिए अजमा रहे हैं ,कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र यादव ,के समर्थन में सब्जी मंडी एप्रोच रोड, पर पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री पूर्व प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी सिद्धू ,ने एक आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, मामा तो गियो और मोदी भी गियो, मामा और मोदी गुरु अंधा, चेला बेहरा ,दोनों नरक में टेलम टेरा ,उन्होंने कहा कि जब मैं जवान था तो छक्का मारता था ,परंतु यह लोग आप से भी तगड़े हैं,
और छक्का मारेंगे तो बोल प्रदेश के उस पार चली जाएगी, मोदी कहते हैं बरेली पहुंचकर बहनों, भाइयों मुझे बरेली बड़ी अच्छी लगती है ,क्योंकि झुमका यही पर गिरा था, आसम चले गए ,और वहां कहते हैं यहां की चाय अच्छी लगती है ,बहनों- भाइयों 1500000 रुपए क्या आपके पास आए, गंगा मैया साफ हुई क्या तो फिर क्या मिला यह लोग झूठ बोलते हैं
,शिवराज मामा कहता है ,किसान की बच्ची की शादी में कराऊंगा ,और आप बताओ यहां पर सोयाबीन की कीमत क्या है ,और पहले क्या थी ,आज क्या है ₹3000 रुपए ,डीजल का दाम इन्होंने बढ़ाया, इससे किसान की खपत अधिक हुई ,और आय कम हो रही है ,किसान को मैं पूछता हूं उन्होंने ,किसान को क्या दिया सिर्फ परेशानी ,पहली बार देखा है मैंने कि गरीब का पैसा गरीब नहीं निकाल पाता है, तो गरीब लाइन में लगकर मर गए ,परंतु क्या कोई अमीर लाइन में लग कर मरा है, नहीं मरा शिवराज मामा झूठ पर झूठ बोलता जाता है ,ऐसी सरकार को अब सबक सिखाने का समय आ गया है ,और शिवराज मामा को इस बार सबक सिखा दो ,और कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र यादव ,को भारी बहुमत से विजय बनाना है ,मंच पर जैसे ही पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धू आए, तो उनका स्वागत कोलारस शहर कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह चौहान द्वारा किया गया, मंच पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव ,कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र यादव ,पूर्व कांग्रेस के अध्यक सोहन गोड़, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र रावत ,पूर्व मंडी उपाध्यक्ष सीता राम रावत, बदरवास जनपद अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश यादव, राम भरोसी शर्मा ,मंडी डायरेक्टर पहलाद यादव, सरपंच हरिशंकर धाकड़, मंडल अध्यक्ष बलवीर निवौरिया, पवन शिवहरे , श्री राम गौड़ , विक्की राजोरिया सांसद प्रतिनिधि नवल सिंह सोलंकी ,सहित समस्त कांग्रेस नेता सभा में मौजूद थे मंच का संचालन ओ पी भार्गव द्वारा किया गया!!





कोई टिप्पणी नहीं