pub-7443694812611045 ,,एक हफ्ता अधिक बीत जाने के बाद,,,,मामला शून्य राजापुर वन चौकी अंतर्गत ,,,,?अधिकारियों की मिली भगत से वनों की बे धड़क कटाई जारी।कुछ समय पहले रेंजर महोदय ने एक हप्ते में दिया था कार्यवाई का हबाला।फिर भी शून्य जबाब - Agnichakra

,,एक हफ्ता अधिक बीत जाने के बाद,,,,मामला शून्य राजापुर वन चौकी अंतर्गत ,,,,?अधिकारियों की मिली भगत से वनों की बे धड़क कटाई जारी।कुछ समय पहले रेंजर महोदय ने एक हप्ते में दिया था कार्यवाई का हबाला।फिर भी शून्य जबाब

अधिकारियों की मिली भगत से वनों की अंधाधुंध कटाई जारी।कुछ समय पहले रेंजर महोदय ने एक हप्ते में दिया था कार्यवाई का हबाला।फिर भी शून्य जबाब




शिवपुरी रन्नौद। शासन द्वारा वनों की सुरक्षा के लिए तमाम तरह की योजनाएं संचालित कर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन शासन के नुमाइंदे जिन पर वनों की रक्षा की जिम्मेदारी है वह ही अपने चंद आर्थिक लाभ के लालच में इन वनों की अंधाधुंध कटाई करवा रहे हैं। इतना ही नही रेंज के कई इलाको में से भसुआ बजरी पत्थर फर्शी राजापुर चौकी अंतर्गत मामला वनों की कटाई का थामने का नाम नही ले रहा है  जंगल में देखने को मिल रहा है। इस जंगल दबंगों द्वारा वनों की कटाई की जा रही है, साथ ही कुछ बड़े पेड़ों को आग लगाकर नष्ट किया जा रहा है। खासबात यह है कि विभागीय अधिकारी क्षेत्र में लगातार नजर रखने की बात कह रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि लोगों द्वारा आज भी जंगलों का सफाया कर खेती की जमीन में तब्दील किया जा रहा है।


आपको यह भी बता दे कि कोलारस उप चुनाव के चलते कई जगह वन विभाग के अमले ने वन भूमि को मुक्त कराया था जो कि उनमे पेड़ लगे थे परन्तु दबंगबाहुबली द्वारा कब्जा कर रखा था ।

लेकिन अब यह फिर नज़ारा देखने को मिल रहा है कई जगह बापस दबंग लोगो ने वन भूमि में फसले बुवाई चालू हो गई है।


सूत्रो से यह भी प्राप्त हुआ है कि कुछ समय में कई वनो की कटाई कर खेत बनाने की कुछ जुगाड़ भी चल रही है।

हम आपको यह बता दे राजापुर चौकी अंतर्गत लोगो ने यह लिखित में बताया है और नाम न छपिओ ऐसा मना किया है यह भी कहा है बक्त आया तो अधिकारी के सामने पूरी हकीकत रख देंगे ।।वन विभाग इतना भ्रष्टाचार पर उतार हो गया कि किसी का भय बिल्कुल नजर नही अ रहा है उनको मालूम होना चाहिए की मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल है ।इस माहौल में किसी पर कार्यवाई हुई तो खेर नही और उसकी कहानी खत्म। 

बैसे वन अमले की कहानी किसी से भी नही छुपी है।लोग कहते है आटे में नमक तक बात सिमित रहती है अगर उससे ऊपर हो जाये तो फिर हद हो जाती है और फिर वहीँ फारेस्ट इलाके मे गलत काम करने वाले व्यक्तियो द्वारा कहि अधिकारी या मीडिया की माध्यम से शिकायत की जाती है।


आपको बता दे कि राजापुर रेंज चौकी अंतर्गत लोगो को या कहे कर्मचारी व अधिकारी को यह खदाने अच्छे अच्छो को अमीर बना दिया कि किसी ने कल्पना न कि हो।


इसी के चलते आज के कर्मचारी व अधिकारी लगे है हुत्थम गुत्था करने में बीजी

और लोग कहते है शासन को काफी नुक़सान हो रहा है और शासन के खाते में सायद ही कुछ पाई जमा हो रही हो।

एक शर्मा जी व लोधी जी ने कहा है हमने जिले के आला अफसरशाही से कई बार लिखित में शिकायत कर चुके है मामला कुछ गम्भीर नही दिखाई दे रहा है
                               





आज जब अग्निचक्र की टीम पहुची वन विभाग जिला मुख्यालय शिवपुरी पहुची पर कोई भी जिम्मेदार नही मिले न कॉल लगे और कुछ अधिकारी के तो कॉल लगे परन्तु उठे तक नही। इससे यही प्रतीत होता है दोषियों पर कार्यवाई करने से सायद कतरा रहे हो।।                   
                                   
  




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.