pub-7443694812611045 ,,,झटका + भटका हुआ माहौल,,,,,,,कांग्रेस का बड़ा दांव पेज़- शिवराज की पत्नी साधना के भाई संजय सिंह कांग्रेस में शामिल, लगाया गंभीर आरोप।अब देखना यह होगा क्या कांग्रेस से टिकिट मिलता है और किसके विरोध में कहि जीजा के टक्कर में तो नही - Agnichakra

,,,झटका + भटका हुआ माहौल,,,,,,,कांग्रेस का बड़ा दांव पेज़- शिवराज की पत्नी साधना के भाई संजय सिंह कांग्रेस में शामिल, लगाया गंभीर आरोप।अब देखना यह होगा क्या कांग्रेस से टिकिट मिलता है और किसके विरोध में कहि जीजा के टक्कर में तो नही




भोपाल।  मध्य प्रदेश में चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह के भाई संजय सिंह ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. दिल्ली में हुई प्रेस कांफ्रेंस में कमलनाथ ने यह ऐलान किया है.शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने कहा कि कामदारों को किनारे किया जा रहा है जबकि नाम दारों को उतारा जा रहा है. बीजेपी द्वारा जारी की गई पहली सूची पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता काम कर रहे हैं उन्हें किनारे कर नेताओं के भाईभतीजों को टिकट दिया गया है.उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग पूरी तरह से परिवारवाद में डूबे हुए हैं. उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश को शिवराज की नहीं नाथ की जरूरत है. आज जिस तरह से पूरे प्रदेश की स्थिति है उस देखते हुए हमने यह फैसला लिया है. कमलनाथ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में जो कमलनाथ जी ने किया वह काबिले तारीफ़ है. अब मध्य प्रदेश कमलनाथ के नाम से जाना जाएगा.चुनावों से पहले शिवराज के खिलाफ कांग्रेस का यह बड़ा धमाका है. क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि संजय सिंह बिना शर्त पर कांग्रेस में नहीं आए होंगे. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि संजय सिंहको शिवराज सिंह के सामने उनकी विधानसभा सीट बुधनी से कांग्रेस की रतरफ से उम्मीदवार बनाया जा सकता है.बता दें कि संजय सिंह पहले अभिनेता भी रहे हैं. राजनीति में भी कभी-कभार ही सक्रिय नजर आते थे. हालांकि कांग्रेस उनपर निशाना साधती रही है. लेकिन अब कांग्रेस ने पूरी तरह समीकरण ही बदल दिया ह

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.