पूर्व भाजपा#प्रजेंट...सपाक्स से दावेदारी दिखा रहे#रमेश खटीक का यू टर्न.....?भ्रष्टाचार के कारण भाजपा ने मेरा तय टिकट काटा: रमेश खटीक,,,,,,,,,?

शिवपुरी। करैरा विधानसभा क्षेत्र में सपाक्स पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहे भाजपा के बागी पूर्व विधायक रमेश खटीक ने आज करैरा में अपने चुनाव कार्यालय काशुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री खटीक ने कहा कि मेरा टिकट पहले भाजपा से फाइनल हो चुका था और मुझे हरी झण्डी भी दिखा दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी भ्रष्टाचार की वजह से मेरा टिकट भाजपा ने काट दिया और बाहरी प्रत्याशी को टिकटदे दिया। उन्होंने कहा कि करैरा और नरवरब्लॉक की जनता कभी भी बाहरी प्रत्याशी को पसंद नहीं करती है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी करैरा की जनता ने बाहरी प्रत्याशी को नकार दिया था। मैं सपाक्स की ओर से चुनाव लड़ रहा हूं और इस चुनाव में जीत भी मेरी होगी। करैरा कार्यालय उद्घाटन के दौरान करैरा, नरवर और मगरौनी ब्लॉक के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं