pub-7443694812611045 ,चुनाव पूर्ण होने पहले ऐसे बयान#चुनाव बाद कही चढ़ जाये#जनता ने कहा सिंह साहब देखो सामने हाल है तो आगे क्या होगा बक्त ही बताएगा,,,,,,,? थाना, कचहरी, टीआई सब कक्काजू की जेब में,वीडियो वायरल - Agnichakra

,चुनाव पूर्ण होने पहले ऐसे बयान#चुनाव बाद कही चढ़ जाये#जनता ने कहा सिंह साहब देखो सामने हाल है तो आगे क्या होगा बक्त ही बताएगा,,,,,,,? थाना, कचहरी, टीआई सब कक्काजू की जेब में,वीडियो वायरल



शिवपुरी। पिछोर के कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह की ग्रामीण क्षेत्र में हुई एक सभा का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उनका विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा उर्फ संजू उनकी मौजूदगी में कह रहा है कि दुख बीमारी, कामकाज, ब्याह, कारज, थाना, कचहरी, टीआई सब कक्काजू की जेब में धरे हैं और दूसरी पार्टियन में चले जाओ घर-घर दलाल फिर रहे हैं। तुमो हजार रूपइया का काम हुईए तो पांच हजार लगवाएं,चार हजार जेब में धर लें। कक्काजू से कलेक्टर, एसपी, तहसीलदार सब मिलवे तरसें। यह बात ग्राम डबियाजगन में ग्रामीणजनों की सभा को संबोधित करते हुएसंजू शर्मा ने कही। बताया जाता है कि वीडियो ज्यादा से ज्यादा दो तीन दिन पुराना है। वीडियो में कक्काजू चबूतरे पर नीचे सिर किए बैठे दिखाई दे रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.