pub-7443694812611045 .यह क्या माजरा हुआ#सूत्रो की माने तो यह सब महल का किया धरा है.......✒?कांग्रेस को बड़ा झटका- फिल्म अभिनेत्री नगमा की सभा हुई रद्द, मोदी और शिवराज जिंदाबाद के लगे नारे।जनता ने कहा क्या यह दिन देखने को बुलाया था.........✒ लाड़ा ने मोबाईल किया बन्द #देखना यह होगा कि इस बात को लेकर क्या कदम उठाते थे कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ - Agnichakra

.यह क्या माजरा हुआ#सूत्रो की माने तो यह सब महल का किया धरा है.......✒?कांग्रेस को बड़ा झटका- फिल्म अभिनेत्री नगमा की सभा हुई रद्द, मोदी और शिवराज जिंदाबाद के लगे नारे।जनता ने कहा क्या यह दिन देखने को बुलाया था.........✒ लाड़ा ने मोबाईल किया बन्द #देखना यह होगा कि इस बात को लेकर क्या कदम उठाते थे कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ


शिवपुरी। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिवपुरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लढ़ा के समर्थन में सभा लेने आने वाली थीं। सभा की लगभगर सभी तैयारियां पूर्ण थीं और पाण्डाल में भी हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे और वह नगमा का इंतजार करते रहे, लेकिन सारी सीमाएं टूट गई तो लोगों का धैर्य बोल गया। और कांग्रेस की सभा में मोदी जिंदाबाद और शिवराज सिंह चौहान जिंदाबाद के नारे लगने लगे। इससे कांग्रेस खेम में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई।
जानकारी के अनुसार आज रात 9 बजे शहर के पुरानी शिवपुरी स्थित सुभाष चौक पर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में फिल्म अभिनेत्री नगमा की सभा होनी थी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस इस सभा को लेकर बडी ही उत्साहित थी। खासकर कांग्रेस के प्रत्याशी सिद्दार्थ लढा। कांग्रेस ने इस सभा का प्रचार—प्रसार भी बडी दम से किया था। निर्धारित सभा स्थल पर 8 बजे से ही जनमानस पहुंचना लगा था। मंच भी तैयार भीड भी नगमा के दर्शन के लिए आतुर, मंच पर कांग्रेस के नेता और प्रत्याशी सिद्धार्थ लढा भी नगमा का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अचानक से खबर आई कि फिल्म अभिनेत्री नगमा अपने निर्धारित समय पर नही आ रही है। और सभा का समय भी निकल चुका है। इस कारण इस सभा को रदद किया जाता है।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.