pub-7443694812611045 ,पुलिस की,पुलिसिंग फेल#पुलिस से सक्रिय चोर ,,,,,,?कोतवाली व देहात से बाइक चोरी ।मामला दर्ज - Agnichakra

,पुलिस की,पुलिसिंग फेल#पुलिस से सक्रिय चोर ,,,,,,?कोतवाली व देहात से बाइक चोरी ।मामला दर्ज


शिवपुरी। शहर के कोतवाली व देहात थाना क्षेत्र से चोर बाइक चुरा कर ले गए। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर बाइक चोरों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले लक्ष्मीनिवास कलारी के बाहर शिवपुरी से चोर बाइक चुराकर ले गए। बाइक मालिक शैलेन्द्र भार्गव पुत्र श्रीचंद्र भार्गव निवासी शिवशक्ति नगर टीवी टावर रोड ने बताया कि वह किसी काम से लक्ष्मीनिवास तक गया हुआ था जहां उसने बाइक को खड़ी कर दी और काम से चला गया। जब वह लौटकर आया तो देखा कि बाइक गायब थी। आसपास पूछताछ की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
वहीं देहात थाना क्षेत्र के तहत पंडित जी के मकान के सामने तुलसी नगर शिवपुरी से सुबह के समय चोर बाइक चुराकर ले गए। मामले में भरत पुत्र स्व. ख्चेरा जाटव निवासी नोहरीकला ने बताया कि उसने बाइक को मकान के सामने खड़ा कर दिया जब वह वापस आया तो बाइक गायब थी। मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.