तेंदू के पेड़ से लटकी मिली लाश,,,,,,,✒मामला हुआ सनसनी खेज#पुलिस जुटी मामले की जांच में✒10 से 15 दिन लटकी रही बॉडी
शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के तहत हवाई पट्टी के पास स्थित जंगल में एक युवक की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली। पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक युवक की लाश पेड़ से लटकी हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर गए जहां देखा कि तेंदू के पेड़ पर एक युवक की लाश लटकी हुई है। पुलिस के मुताबिक लाश करीब 10 से 15 दिन पुरानी है। मृतक लोअर व हल्की नीली शर्ट व पैर में प्लास्टिक की पहने हुआ था। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि यह लाश किसकी है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शिनाख्त के लिए आसपास के थानों को सूचित कर दिया

कोई टिप्पणी नहीं