pub-7443694812611045 पनिशमेंट #✒कार्य मे लापरवाही के चलते पंचायत सचिव निलंबित,जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन ने की कार्रवाई.......✒सूत्रो से सुना है ये महशय पहले भी निलंबित हो चुके है#देखना यह होगा कब और कहा तक सचिव पर कार्यवाई रहेगी जारी - Agnichakra

पनिशमेंट #✒कार्य मे लापरवाही के चलते पंचायत सचिव निलंबित,जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन ने की कार्रवाई.......✒सूत्रो से सुना है ये महशय पहले भी निलंबित हो चुके है#देखना यह होगा कब और कहा तक सचिव पर कार्यवाई रहेगी जारी


शिवपुरी-जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश जैन ने मध्यप्रदेश पंचायत सेवा(आचरण) नियम 1998 के नियम 3(1) एक, दो, तीन का पालन न करने एवं अपने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में जनपद पंचायत पिछोर के ग्राम पंचायत देवगढ़ के पंचायत सचिव पुष्पेन्द्र सिंह परमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत पिछोर नियत किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.