pub-7443694812611045 जुआ खेलते हुए 12 जुआरियों को पकड़ा साथ उनके कब्जे से 35900 नगद सहित दबोचा। - Agnichakra

जुआ खेलते हुए 12 जुआरियों को पकड़ा साथ उनके कब्जे से 35900 नगद सहित दबोचा।


पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे 12 आरोपियों को दबिश देकर दबोचा।


शिवपुरी।खबर जिले के सुभाषपुरा थाने से आ रही है जहां कल जुआ खेल रहे 12 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है
जानकारी के अनुआर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भानगढ़ गैस एैजेंसी के पीछे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित किया गया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करावें पर से अति.पुलिस अधीक्षक शिवुपरी एवं एस.डी.ओ.पी. शिवपुरी श्री सुरेशचंद्र दोहरे के निर्देशन में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि. सुरेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान ग्राम भानगढ़ गैस एैजेंसी के पीछे दबिश देकर जुए के फड़ से आरोपियों सज्जन पुत्र चंम्पा खान उम्र 30 साल निवासी डाडा मोहल्ला मोहना ग्वालियर,वीरेन्द्र पुत्र कल्याण सिंह धाकड़ उम्र 32 साल,वीरसिंह पुत्र शिवदयाल धाकड़ उम्र 35 साल निवासीगण इंदरगड़,मोहनलाल पुत्र बादामीलाल धाकड़ उम्र 49 साल निवासी सेवढ़ा,बलराम पुत्र राम सिंह धाकड़ उम्र 33 साल, सतीश पुत्र गजराज सिंह परिहार उम्र 33 साल, लल्लू पुत्र श्याम सिंह परिहार उम्र 28 साल,अनिल पुत्र बृज मोहन शर्मा उम्र 40 साल निवासीगण करौंदी काॅलोनी शिवपुरी,सज्जन अली पुत्र शौकत अली उम्र 32 साल निवासी ताजिया पाट मोहना,हरिमोहन पुत्र हरीराम धाकड़ उम्र 24 साल निवासी खेड़ापति काॅलोनी शिवपुरी,मोती सिंह पुत्र छोटे सिंह उम्र 42 साल निवासी मोहना,जयपाल पुत्र बच्चनलाल धाकड़ उम्र 28 साल निवासी अरविंद नगर शिवपुरी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 35900 रू नगद एवं एक ताश की गड्डी जप्त कर जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.