हत्या :खजाई नैनागिर गांव में रात 2 बजे की घटना, मामला दर्ज।
शिवपुरी।बदरवास थाना क्षेत्र के खजाई नैनागिर गांव में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात 63 साल के वृद्ध की अज्ञात आरोपी ने सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कालू (63) पुत्र हीरालाल पटेलिया निवासी खजाई नैनागिर अपने घर के बाहर बागड़ के भीतर खुले में खटिया बिछाकर सो रहा था। रात करीब 2 बजे किसी ने सिर पर पत्थर पटक दिया। पत्नि व 12 साल के बेटे को आहट हुई तो नजदीक पहुंचे। गंभीर हालत देखकर गांव वालों को बुलवा लिया और रात 2.30 बजे इलाज के लिए लेकर जाने लगे। अस्पताल पहुंचने से पहले ही कालू ने दम तोड़ दिया। शव को वापस गांव ले आए और बदरवास थाने पर सूचना दी। पुलिस 11.15 बजे के बाद गांव पहुंची।
बदरवास थाना प्रभारी राजीव त्रिपाठी का कहना है।कि परिजनों ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था। किसी पर शक भी नहीं जताया है। जिससे हत्या करने वाले व्यक्ति और हत्या की वजह भी सामने नहीं आ सकी है। मृतक की पांच बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है। जबकि 12 साल का एक बेटा है जो घटना के समय घर के पीछे खेत पर सो रहा था। पत्नि को आंखों से कम दिखाई देता है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं