pub-7443694812611045 ,,,,,अभियान में धड़पकड़,,,,✒जुआ खेलते हुए 13060 रुपये नगदी सहित 38 जुवारी गिरफ्तार। - Agnichakra

,,,,,अभियान में धड़पकड़,,,,✒जुआ खेलते हुए 13060 रुपये नगदी सहित 38 जुवारी गिरफ्तार।


शिवपुरी पुलिस द्वारा अलग-अलग 10 स्थानों से 13060 रू की नगदी जप्त कर 38 आरोपी को किया गिरफ्तार।


शिवपुरी।पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन में जुआ व सट्टा के तहत चलाए जा रहे, अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों द्वारा जुए के फड़ों पर कार्यवाही करते हुए 10 प्रकरणों में 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 20.12.18 को थाना प्रभारी कोलारस निरी. सतीश सिंह चैहान को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम राममंदिर के पास कोलारस में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं सूूचना पर थाना प्रभारी कोलारस के नेत्रत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपियों कल्लू पुत्र गोपी कुशवाह, मुकेश पुत्र उधमसिंह लोधी,मुन्ना पुत्र ओमकार लाल वर्मा, लखन पुत्र रतन सिंह रघुवंशी,सुरेश पुत्र लंपी कुशवाह निवासीगण कोलारस को दबोचकर उनकेे कब्जे से 6100 रू की नगदी व एक ताश की गड्डी जप्त कर आरोपी के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में थाना पोहरी द्वारा 12, सिरसौद द्वारा 6, बैराड़ द्वारा 5, अमोला द्वारा 3,दिनारा द्वारा 2,नरवर द्वारा 2,छर्च द्वारा 2, रन्नौद द्वारा 1 आरोपियों को मुखबिर सूचना पर दबोचा गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.