pub-7443694812611045 MP के :विधायकों से फर्जी फोन कॉल के जरिए मांगी एकाउंट व एटीएम की जानकारी। - Agnichakra

MP के :विधायकों से फर्जी फोन कॉल के जरिए मांगी एकाउंट व एटीएम की जानकारी।



विधायकों के पास शाम साढ़े चार बजे फोन आया जिसमें कॉलर ने कहा कि मैं विधानसभा से बोल रहा हूं।


भोपाल। प्रदेश के नव निर्वाचित विधायक सज्जन सिंह वर्मा एवं आरिफ मसूद सहित कुछ अन्य विधायकों से फर्जी फोन कॉल के जरिए बैंक, एटीएम और आधार संबंधी जानकारी लेने की कोशिश की गई। विधायकों के पास यह फर्जी फोन विधानसभा के उप सचिव एके श्रीवास्तव के नाम से किए गए।
विधायकों के पास शाम साढ़े चार बजे फोन आया जिसमें कॉलर ने कहा कि मैं विधानसभा से बोल रहा हूं। कृपया आप अपना आधार नंबर, बैंक एकाउंट नंबर और एटीएम कार्ड की डिटेल तुरंत नोट करा दें। फर्जी फोन कॉलर ने स्वयं को विधानसभा का सचिव बताया।
विधायकों को 07602847828 नंबर से फोन आया और सारी जानकारी 9664555555 पर तुरंत भेजने का आग्रह किया गया। कुछ विधायकों को जब शक हुआ तो उन्होंने विधानसभा के प्रमुख सचिव से बात की तो हकीकत का खुलासा हुआ। विस सचिवालय द्वारा मामले की छानबीन कराई जा रही है
सतर्क रहें, निजी जानकारी फोन पर न दें
विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि विधायकों को आए फर्जी काल और उनसे एटीएम का पासवर्ड मांगने की शिकायत के बाद सभी विधायकों को सतर्क कर दिया गया है। प्रमुख सचिव ने कहा कि विधानसभा सचिवालय ऐसी कोई भी जानकारी फोन पर नहीं मांगता। इसलिए किसी को भी अपनी निजी जानकारी फोन पर बिल्कुल न दें। उन्होंने बताया इस संबंध में समुचित कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.