pub-7443694812611045 मोटरसाइकिल से सप्लाई करने जा रहे अबैध 7 पेटी देशी शराब सहित आरोपी पकड़ा। - Agnichakra

मोटरसाइकिल से सप्लाई करने जा रहे अबैध 7 पेटी देशी शराब सहित आरोपी पकड़ा।

टीकमगढ़.से जमील.खांन की रिपोर्ट   

टीकमगढ़ /कलेक्टर के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक सियाराम चौधरी ने अवैध तरीक़े से टीकमगढ़ जिले में लाई जा रही अवैध मदिरा पर अंकुश लगाने हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रीय किया । मुखबिर की सूचना पर दिनांक 08.12.2018 को  देरी पलेरा मार्ग , छिदारी तिगैला देरी चौकी थाना कुडीला पर दौरान रोड चेकिंग आरोपी प्रेमनारायण यादव तनय परमलाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी बियाटा थाना ईसानगर जिला छतरपुर की मोटरसाइकिल TVs  star क्रं mp36md3453 से दो बेगों में 330 पाव कुल 60 लीटर cox ब्रांड की देशी सादा मदिरा जब्त की। उक्त शराब की कीमत लगभग  20000 रूपये है। आरोपी के खिलाफ आबकारी .एक्ट की धारा 34 (1)क (2) का प्रकरण कायम कर माननीय  मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया गया जहाँ माननीय सी.जे.एम. ने से उसे 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर जिला जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में सियाराम चौधरी के साथ आरक्षक सीताराम, वीरेंद्र होमगार्ड नगर सैनिक  ओमप्रकाश एवं जयसिंह शामिल रहें ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.