,पुलिस ने# पुलिस कांस्टेबल को दबोचा,,,,,,,,,,,✒भीमा यादव को फरार करने का मुख्य षडयंत्रकारी पुलिस जबान सोनपाल को ग्वालियर पुलिस ने दबोचा।........✒
ग्वालियर. हत्या और हत्या के प्रयास के आरोपी भीमा यादव को भागाने के मामले में ग्वालियर पुलिस भोपाल के गांधीनगर थाने में तैनात सिपाही सोनपाल सिंह साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार कर ग्वालियर क्राइम ब्रांच ग्वालियर की ओर लेकर भोपाल से रवाना हो गयी है। दोपहर तक ग्वालियर पहुंचने की संभावना है।
क्या है पूरा मामला
शनिवार की शाम सोनपाल सिंह को हिरासत में लेकर ग्वालियर रवाना हो गई है। भिंड पेशी से लौटते वक्त आरोपी भीमा यादव को छुड़ाने के लिए बदमाशों ने सिपाहियों की आंखों में मिर्ची झोंककर उनकी 2 इनसास रायफलें लूट ली थी। इस मामले में सोनपाल सिंह की भूमिका संदिग्ध है। सिपाही सोनपाल, भीम यादव के भांजे हरेंद्र यादव का दोस्त है इसलिए वह भीम को मामा को भी बोलता है।
प्रमोद यादव महाकौशल एक्सप्रेस से भोपाल पहुंचा था
पुलिस टीम भीमा यादव को भोपाल से भिण्ड पेशी के लिये निकल रही थी उस समय सोनपाल ही अपनी कार से भीम व पुलिसकर्मियों को स्टेशन छोड़ने के लिये आया था और उसने पुलिस टीम के साथ विक्की नाम के एक युवक को भेजकर बोला था िकवह आपकी मदद करेगा। महाराजपुरा थाना पुलिस ने सोनपाल सिंह के खिलाफ साजिश रचने का केस दर्ज किया है। उधर, हमले के बाद से लापता सिपाही प्रमोद यादव शनिवार को वापिस लौट आया है। प्रमोद ने बताया कि हमले के दौरान उसका मोबाइल गिर गया था वह घटना के बाद ग्वालियर स्टेशन से महाकौशल एक्सप्रेस से झांसी और वहां से ट्रेन बदल कर भोपाल पहुंचा था।
घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियों बेहटा पुलिस चौकी पर मिली
भीम यादव को भगाने में उपयोग में लाई गयी स्कॉर्पियों गाड़ी पुलिस ने दूर खेरिया मिर्धागांव के पास बेहटा पुलिस चौकी के पास से जब्त की गयी है। एसपी नवनीत भसीन ने भीम यादव और उसके साथियों की खबर देने वाले को 10 हजार रूपये का नगद इनाम का ऐलान किया है। निशातपुरा सीएसपी लोकेश सिन्हा ने कहा है कि सिपाही सोनपाल, भीम यादव को मामा मानता है। वह भीम यादव के भांजे ग्वालियर निवासी हरेन्द्र यादव को दोस्त है।
घटना में प्रयुक्त मिली स्कॉर्पियों जितेन्द्र से नाम रजिस्टर्ड है
घटना में उपयोग में लायी स्कॉर्पियों गाड़ी जितेन्द्र के नाम से रजिस्टर्ड है। आपको बता दें कि जितेन्द्र का दूसरा नाम भीम यादव है। वह उसी कार से भिण्ड वापिस आ रहे थे तभी ड्रायवर ने लक्ष्मणगढ़ पुल के पास टॉयलेट करने के लिये रोकी थी और उसी समय पुलिस टीम पर हमला कर दिया, लावारिश मिली स्कॉर्पियों में सिपाही प्रमोद यादव की नेम प्लेट, एक जोड़ी जूते जिन पर गीली मिट्टी लगी हुई हैं। एक बैग जिसमें दो जोड़ी कपड़े, एक जैकेट रखी मिली है। इसके आलवा एसयूीव की टूटी नम्बर प्लेट मिली है और काफी मात्रा मिर्ची का पावडर फैला हुआ था कार के अन्दर। फरार आरोपी भीम यादव व उसे छुड़ाने वाले हमलावरों की तलाश पुलिस उसके भांजे हरेन्द्र समेत यूपी के आवासपुरा निवासी भीम के साले अवनीश, भानू यादव डिडी, रंजीत यादव व विकास लहारिया की तलाश कर रही है। अवनीश पर यूपी में हत्या समेत अन्य आपराधिक मामले दर्ज है। रंजीत यादव निवासी एहबदपुरा व विकास लहारिया भी हाल में भिण्ड में हुए गोलीकांड में फरार बदमाश पर इनाम भी घोसित है।
कोई टिप्पणी नहीं