pub-7443694812611045 ,,तैयारी पूर्ण#कल किसके नाम होगा 8 बजे के बाद तय#,,,,✒मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण प्रातः 08 बजे से शुरू होगी मतगणना - Agnichakra

,,तैयारी पूर्ण#कल किसके नाम होगा 8 बजे के बाद तय#,,,,✒मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण प्रातः 08 बजे से शुरू होगी मतगणना



शिवपुरी,  शिवपुरी जिले की सभी पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 28 नवम्बर को ईव्हीएम से डाले गए मतों की गणना 11 दिसम्बर 2018 को प्रातः 08 बजे से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में बनाए गए मतगणना केन्द्र पर शुरू होगी। मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उक्त आशय की जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता और पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर ने जिला मुख्यालय पर मतगणना से संबंधित आयोजित संयुक्त पत्रकारवार्ता में दी। 
जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित पत्रकारवार्ता में अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार चौहान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश जैन, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कवर, उपसंचालक जनसंपर्क श्री अनूप सिंह भारतीय सहित विभिन्न समाचार पत्रों, समाचार चैनलों आदि के ब्यूरोप्रमुख उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने बताया कि 28 नवम्बर को जिले की पांचों विधानससभा निर्वाचन क्षेत्रों में डाले गए मतों की गणना 11 दिसम्बर को प्रातः 08 बजे से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में बनाए गए मतगणना केन्द्र पर विभिन्न कक्षों में की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के गणना एजेंटो के फोटो युक्त पहचान पत्र संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अलग-अलग रंगों के जारी किए गए है। जिसमें करैरा विधानसभा के गुलाबी, पोहरी के नीले, शिवपुरी के हरे, पिछोर के पीले और कोलारस के लाल रंग के पहचान पत्र होंगे। जबकि मतगणना संबंधित व्यवस्थाओं में लगाए गए अधिकारी एवं कर्मचारियां को सफेद रंग के ड्यूटी पास जारी किए गए है। 
उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम डाकमतपत्रों की गणना प्रातः 08 बजे से शुरू होगी, 30 मिनिट पश्चात ईव्हीएम मशीनों से डाले गए मतों की गणना शुरू होगी। डाकमतपत्र हेतु करैरा, पोहरी एवं कोलारस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक टेबिल और पिछोर की दो, जबकि शिवपुरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की गणना 03 टेबिलों पर होगी। ईव्हीएम मशीनों से डाले गए मतों की गणना हेतु प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14-14 टेबिल लगाई गई है। करैरा, पिछोर और कोलारस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतों की गणना 23 राउण्डों में, जबकि पोहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की गणना 21 और शिवपुरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में डाले गए मतों की गणना 22 राउण्ड में होगी।
प्रत्येक मतगणना टेबिल पर एक गणना प्रेक्षक, एक गणना सहायक और एक माइक्रो ऑव्जर्वर नियुक्त किया गया है। ईव्हीएम से मतगणना पूर्ण होने के पश्चात प्रत्येक विधानसभा के एक मतदान केन्द्र का ड्रॉ के माध्यम से वीवीपेट पेपर स्लिपस के सत्यापन के लिए गणना की जाएगी। ड्रॉ में जिस मतदान केन्द्र की पर्ची निकलेगी उस मतदान केन्द्र के वीवीपेट पेपर स्लिपस की गिनती कर कंट्रोल यूनिट के परिणाम से मिलान किया जाएगा। 
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर ने बताया कि विधानसभावार मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा। जिसमें गेट नम्बर 01 से प्रेक्षक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपजिला निर्वाचन अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा, 24 पोहरी, 25 शिवपुरी के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक, माइक्रो ऑव्जर्वर, निर्वाचन संबंधी कार्यों में लगे समस्त नोडल अधिकारी व कर्मचारी, मीडिया कर्मी, विधानसभा क्षेत्र-25 शिवपुरी के प्रत्याशी एवं गणना अभिकर्ता(काउंटिंग एजेंट) को प्रवेश दिया जाएगा। गेट नम्बर 02 से प्रेक्षक, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 26 पिछोर एवं 27 कोलारस के रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर तथा इन विधानसभा क्षेत्रों के गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक व माइक्रो ऑव्जर्वर को प्रवेश दिया जाएगा। गेट नम्बर-03 से विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा, 24 पोहरी, 26 पिछोर एवं 27 कोलारस के प्रत्याशी, प्रत्याशी के निर्वाचन अभिकर्ता तथा उनके गणना अभिकर्ता (काउंटिंग एजेंट) को प्रवेश दिया जाएगा। 
इसी प्रकार पार्किंग हेतु प्रेक्षक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के वाहन गेट नम्बर 01 के अंदर पी.जी.कॉलेज के सामने मैदान में, प्रेक्षक के वाहन गेट नम्बर-02 पर, समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वाहन गेट नम्बर 03 से प्रवेश कर पी.जी.कॉलेज भवन के पीछे स्थित मैदान में, मीडिया कर्मियों के वाहन शासकीय माध्यमिक विद्यालय (फिजीकल कॉलेज) का मैदान रहेगा। शिवमंदिर के पास ड्रॉप गेट रहेगा एवं आकाशवाणी के पास दूसरा ड्रॉप गेट रहेगा। मीडिया सेंटर की व्यवस्था मंच के पास की गई है। किसी भी व्यक्ति को बिना पास के मतगणना स्थल के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.