.95%..कैलाश या राठखेड़ा 90%#11को लगेगी मोहर....✒पोहरी चुनाव में भारी टक्कर# कैलाश कुशवाह मार सकते है बाजी
शिवपुरी/पोहरी: इसके साथ ही अगर बात पोहरी विधानसभा की करें तो यहां से 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जिनका भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। इस चुनाव में जीत का ताज आखिर किसके सिर बंधेगा। तो यह 11 तारीक को फाईनल होगा। शुद्ध् रूप से जातिगत विधानसभा में जातिगत समीकरण बिगडे और इसका फायदा बसपा के कैलाश कुशवाह को मिला। इस सीट पर ब्राहम्ण समाज किंगमेकर बना है,या यू कह लो की ब्राहम्मण टिकिट की दौड में हार कर इस सीट को जीताने वाला बाजीगर बना है।
धाकड समाज के नेताओ को दोनो दलो से टिकिट मिलने के कारण पोहरी विधानसभा में अजेय समझी जाने वाली धाकड जाति के वोटो को ध्रुवीकरण हो गया। जिस जाति के बल पर टिकिट आबंटन हुए उसकी बटौना हो गया। दोनो प्रत्याशी अपनी आधी शक्ति के चुनाव मैदान में आए, तो कैलाश कुशवाह जाटव और कुशवाह समाज की जाति के रथ पर बैठकर सवार मैदान में उतरे, ब्राहम्मणो ने इस रथ की बागडौर संभाली, कैलाश कुशवाह पोहरी चुनाव में नम्बर एक की पोजिशन पर है। सटटा बजार में भी कैलाश नम्बर वन की पोजीशन पर है। कैलाश कुशवाह पहले नंबर पर है,दूसरे स्थान पर भाजपा और कांग्रेस मेे संघर्ष है।
कोई टिप्पणी नहीं