pub-7443694812611045 ,,दबंगता पुलिसिंग#की,,,,,✒आरक्षक गुर्जर का रुपए मांगने का कथित ऑडियो वायरल, बोले- डीएसपी साहब नहीं मानते - Agnichakra

,,दबंगता पुलिसिंग#की,,,,,✒आरक्षक गुर्जर का रुपए मांगने का कथित ऑडियो वायरल, बोले- डीएसपी साहब नहीं मानते


शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से रेत का परिवहन करने वाले ट्रेक्टर-ट्रॉलियों से चलवाने के ऐवज में एक आरक्षक मलखान सिंह गुर्जर का कथित ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो में आरक्षक ट्रेक्टर वालों को धमकी देते हुए सुनाई देते हैं। जिसमें वह प्रत्येक ट्रेक्टर को चलवाने के बदले में सात हजार रुपए के हिसाब से पांच लोगों से 35 हजार रुपए मांग रहे हैं। आरक्षक पुलिसिया अंदाज में यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि यदि रुपए नहीं मिले तो अगर ट्रेक्टर खाली भी मिल गया तो कार्रवाई कर दूंगा। आरक्षक यह भी कहता नजर आ रहा है कि डीएसपी साहब नहीं मानते। ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगने लगे हैं। अब देखना है कि उक्त आरक्षक पर कार्रवाई की गाज गिरती है या फिर आरक्षक की दादागिरी बदस्तूर जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.