pub-7443694812611045 दो ऑफिसियल बाबू में तना तनी ,,,,,,,,✒ट्रेजरी ऑफिस में दो बाबू भिड़े, मामला पहुंचा कोतवाली - Agnichakra

दो ऑफिसियल बाबू में तना तनी ,,,,,,,,✒ट्रेजरी ऑफिस में दो बाबू भिड़े, मामला पहुंचा कोतवाली


शिवपुरी। एसपी ऑफिस के पास जिला कोषालय के दफ्तर में मंगलवार को दो कर्मचारियों में विवाद हो गया। बात हाथापाई तक पहुंच गई। यह मामला धीरे धीरे इतना तूल पकड गया कि कार्यालय में ही जमकर हंगामा होता रहा। उसके बाद एक बाबू ने इस मामले में दूसरे बाबू की शिकायत डायल 100 पर की। जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बाबुओं को समझाने का प्रयास किया। परंतु दोनों ही नहीं माने और यह हंगामा होता रहा। उसके बाद पुलिस दोनों बाबुओं को लेकर कोतवाली आ गई। जहां एक बाबू ने दूसरे बाबू पर कार्यालय में शराब पीकर आने का आरोप लगाया। पुलिस एक बाबू का मेडीकल कराने जिला चिकित्सालय लेकर पहुंच गई है। यह मामला देख कार्यालय में लोगों का हुजूम इकटटा हो गया। बाबू अरूणेश शर्मा ने आरोप लगाया है कि बाबू राजेश शर्मा शराब पीने का आदी है और यह शराब पीकर कार्यालय में आता है। दोनों कोतवाली पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगाकर एफआईआर की मांगने करने लगे। लेकिन बाद में लिखित आवेदन दिया कि हमने राजीनामा कर लिया है। मामले में मुकदमा दर्ज नहीं कराना चाहते। इसी के साथ मामला शांत हो गया। हालांकि यह मामला प्रशासनिक गलियारों में खासा चर्चा का विषय बना रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.