,,,चन्द माह में शिवपुरी के जिलाधीश हुए चेंज ,,,,,✒देर रात हुई विभागीय अमले की सर्जरी सुश्री अनुग्रह पी.होंगी शिवपुरी की नई कलेक्टर।
भोपाल। मध्यप्रदेश में देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई। इसके तहत 20 से अधिक कलेक्टरों के तबादले कर दिए गए। वहीं कुछ कलेक्टरों की पदस्थापना नए पद पर की गई है।
सीएम कमलनाथ के गृहनगर छिंदवाड़ा का कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा को बनाया गया है। वे इससे पहले जबलपुर संभाग के अपर आयुक्त राजस्व थे।अपर कलेक्टर बैतूल मूलचंद वर्मा को मंत्रालय में उपसचिव बनाया गया है।
वही सुश्री अनुग्रह पी.होंगी शिवपुरी की नई कलेक्टर की जिम्मेदारी सोंपी गई है।हलाकि शिवपुरी कलेक्टर शिल्पा गुप्ता की कहा पुस्टिंग हुई है यह समाचार लिखे जाने तक मालूम नही हुआ है।


कोई टिप्पणी नहीं