pub-7443694812611045 स्कूल परिसर में मवेशियों एवं शराबियों का आतंक#नही है खेल कूद की स्वच्छ व्यवस्था ✒समय से पहले धंदेरा मोहम्मदपुर करौंदी स्कूलो पर लटके मिले ताले, दर्जनो शिक्षक स्कूल से गायब जिम्मेदार मोन,,,,,,?जिम्मेदाराना से बात करने पर दिया कार्यवाई का भरोसा#देखना यह कि रन्नौद संकुल केंद्र पर जो कार्यवाही हुई है उस तरह कुछ मामला बनता है या नही - Agnichakra

स्कूल परिसर में मवेशियों एवं शराबियों का आतंक#नही है खेल कूद की स्वच्छ व्यवस्था ✒समय से पहले धंदेरा मोहम्मदपुर करौंदी स्कूलो पर लटके मिले ताले, दर्जनो शिक्षक स्कूल से गायब जिम्मेदार मोन,,,,,,?जिम्मेदाराना से बात करने पर दिया कार्यवाई का भरोसा#देखना यह कि रन्नौद संकुल केंद्र पर जो कार्यवाही हुई है उस तरह कुछ मामला बनता है या नही


समय से पहले धंदेरा मोहम्मदपुर करौंदी  स्कूलो पर लटके मिले ताले, दर्जनो शिक्षक स्कूल से गायब जिम्मेदार मोन,,,,,,?

 रन्नौद शिवपुरी - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाली रन्नौद तहसील के कई स्कूल है जो नियम के विपरीत हमेशा रहने के आदि है।


एक तरह शिक्षक अपनी मांगो को लेकर लगातार हड़ताल कर के अपनी मांगो को पूरी कराने के लिए सरकार पर दबाब बनाने से नही चूकते है। वहीं दूसरी ओर कुछ शिक्षक शासन से मोटी तन्खा लेने के बाद भी अपना कर्तव्य के प्रति निष्ठाबान नही है। ऐसा ही एक बड़ा और दिलचस्व मामला कोलारस अनुविभाग के विकासखण्ड बदरवास  का मामला सामने आया है। उक्त स्कूल से कोलारस विधान सभा उप चुनाव से शिकायत मिल रही थी इसी क्रम में  जहां अग्निचक्र मीडिया हॉउस एवं नईदुनिया न्यूज से मोहम्मद फरहान काजी ने ग्रामीण क्षेत्रो में आधा दर्जन स्कूलो पर पहुुंचकर स्कूलो में टीचरो की गतिविधियो के बारे में जानकारी ली तो भ्रमण के दौरान धंदेरा करौंदी मोहम्मदपुर आदि स्कूलो पर ताले लटके मिले 

आस पास जानकारी लेने पर पता चला इन स्कूलो को ऐसे ही संचालित किया जाता है। यहां कभी कभार ही टीचर दर्शन देने आते है। 



जिससे शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। 

आये दिन टीचर की अनुपस्थिती का मामला प्रकाश में आता है तो किस लिए रखा है और क्यों पूरी तन्खा दी जाती है शासन द्वारा।।।।


 मीडिया टीम ने करीब 2 बज कर 36 मिनिट पर देखा गया तो स्कूल में ताले लटकते मिले। और बच्चों की जगह मवेसी चढ़ रहे थे। और गंदगी का अंबार  दिखाई दिया इन मामलो में सी ए सी से बात की तो जांच कर मामले पर कार्यवाही करने की बात की।

अगर किसी जिम्मेदाराना से बात की जाये तो केवल और केवल नोटिस की बात कहि जाती है।परन्तु कड़क लहजे से आज तक किसी ने कार्यवाही का नही बोला ।जबकि लीपा पोती का मामला जरूर बनता देखाई देता है हार समय।जब कोई मीडिया द्वारा समाचार को प्रमुखता से प्रकाशन किया जाता है।और जिम्मेदाराना द्वारा नोटिस का बहाना बना कर अपनी जेव को गर्म कर मामले को चलता बना दिया जाता है।

मामले को कई दिन बीत जाने के बाद कार्यवाही सिर्फ नोटिस तक ही सिमट कर रह जाती। जिससे अन्य शिक्षको को खुलेआम संरक्षण मिल रहा है और अब शिक्षक स्कूल जाने से परहेज करते हुए बिना स्कूल जाए ही सरकार द्वारा मिलने वाली राशि पर हाथ साफ कर रहे है।



ऐसा ही एक मामला बना था रन्नौद संकुल केंद्र प्रभारी जेपी मंगल पर जिन्हें डीईओ महोदय द्वारा नोटिस जारी कर दिया था परन्तु आज दिनाक तक कुछ नही हुआ।और वह प्रभारी न रहते हुए वही लेक्चरार पद पर पदस्थ किया गया है। ।।।।।।।


अब देखना यह होगा कि उक्त स्कूलों पर क्या एक्शन लेते है अधिकारी गढ़।






(इनका कहना है। संतोष सेन सी ए सी)
👇👆
आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया है हम समय समय पर स्कूल चेक करते है फिर भी आप बता रहे है तो मामले को गम्भीरता से दिखाएंगे जो दोसी मिलेगा उस पर कार्यवाही करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.