pub-7443694812611045 उदासीन रवैया ।✒नगर पालिका का सफाई अभियान बना खानापूर्ति युवाओं ने दिखाया नगर पालिका को दिखाया आईना। - Agnichakra

उदासीन रवैया ।✒नगर पालिका का सफाई अभियान बना खानापूर्ति युवाओं ने दिखाया नगर पालिका को दिखाया आईना।




गंजबासौदा।गंज बासौदा नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के शासकीय भवनों की दीवारों पर सफाई अभियान का सर्वे दिखाने के लिए वॉल पेंटिंग करा कर यह दिखाने की कोशिश की गई कि नगर में साफ-सफाई बेहतर है और इसके लिए सर्वेक्षण में वह नंबर वन आने के लिए तैयार है...?कुल मिलाकर दीवारों पर वॉल पेंटिंग करके साफ सफाई अभियान की खानापूर्ति की गई...नगर पालिका को आईना दिखाते हुए मां सरस्वती छात्र संगठन के दर्जनभर कार्यकर्ताओं ने नगर के सभी चौक चौराहों पर अपने हाथों से पानी की बाल्टी भर भर कर सफाई की एवं धूल मुक्त किया!कुल मिलाकर नगर पालिका प्रशासन को इस संगठन ने आईना दिखाने की कोशिश की है कि जमीनी स्तर पर काम किए जाएं तो वह जनता को भी दिखाई देंगे..? वरना इस प्रकार कागजों में सर्वे बताकर नंबर वन बनने के लिए नगर पालिका खानापूर्ति का सहारा ले रही है...?इस संबंध में जब हमने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से बात करना चाहिए तो वह कैमरे पर कुछ भी नहीं बोले! वहीं नगर पालिका अध्यक्ष महोदया ने मीडिया कर्मियों से बात करना भी उचित नहीं समझा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.