pub-7443694812611045 ,,,,,किसान के बीच पहुचे सांसद सिंधिया,,,✒बमोरी में किसान आत्महत्या मामले में परिवार को हरसंभव मदद पहुचे,,,,,✒श्रीमन्त - Agnichakra

,,,,,किसान के बीच पहुचे सांसद सिंधिया,,,✒बमोरी में किसान आत्महत्या मामले में परिवार को हरसंभव मदद पहुचे,,,,,✒श्रीमन्त

शिवपुरी।बमोरी विधानसभा क्षेत्र के किसान की आत्महत्या की खबर बेहद दुःखद है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मैंने तत्काल बमोरी विधायक व कलेक्टर से चर्चा कर उन्हें पीड़ित परिवार के यहां पहुँचने के निर्देश दिए। साथ ही पीड़ित परिवार से भी चर्चा कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मैं हमारे अन्नदाताओं को विश्वास दिलाता हूं कि मप्र की पिछली सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण हमारे अन्नदाताओं की हालत बेहद खराब हो गयी है। लेकिन मैं उनको यकीन दिलाता हूं कि मप्र में अब किसान हितैषी सरकार है जो उनको उनका पूरा हक देगी, इसलिए हमारे अन्नदाता इस समय संयम और धैर्य से काम ले।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.