कहीं पर चेतावनी# कहीं पर कार्रवाई ✒आंगनवाड़ी: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने केंद्रों पर की छापेमारी...?
विदिशा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों और किचन सेट पर आज छापे मारी की। छापेमारी के दौरान केंद्रों पर अनियमित्ताएं मिली। आयोग के अध्यक्ष ने जब केंद्रो के प्रभारियों से खाद्यान्न का रिकॉर्ड मांगा तो प्रभारियों द्वारा कोई भी खाद्यान्न रिकॉर्ड नहीं दे सके। इतना ही नहीं छापे मारी के दौरान केंद्रों पर रखे चावल में कीड़े मिले!गौरतलब है कि जिस केंद्र पर छापेमारी की गई वहां रोजाना 2 हजार बच्चों का खाना बनता है। गौर करने वाली बात ये है कि केंद्रों पर रोजाना अलग अलग दिन के हिसाब से बच्चों और महिलाओं को खाना दिया जाता है उसके बाद भी केंद्रों पर एक चुटकी आटा नहीं मिला।व्यवस्थाएं बहाल करने तक का समय तलाशने के लिए सीडीपीओ ने आयोग अध्यक्ष को 6 किलोमीटर लंबा घुमाया। ताकि केंद्रों पर व्यवस्थाएं को ठीक करने में कुछ समय मिल सके। बताया जा रहा है आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने शहरी परियोजना अधिकारी संजय सिंह को फटकार लगाते हुए कहा कि आप अगर केंद्रों पर ढ़ग से काम करते होते तो ये स्थिति नहीं बनती। आप के काम नहीं करने के कारण ये स्थिति बनीं है।28 बच्चे मिले अनुपस्थित...आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने शासकीय माध्यमिक स्कूल माधवगंज क्रंमाक 2 का जब निरीक्षण किया तो स्कूल में 28 ऐसे बच्चे अनुपस्थित मिले जो कभी स्कूल ही नहीं आए। अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के पूछने पर टीचरों ने बताया कि इनमें से अधिकाशं बच्चे काम करने होटलों या गैराज में जाते है जिस कारण स्कूल नहीं आते।48 घंटे में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा...आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने इस सभी मामलों की रिपोर्ट डीएम कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से 48 घंटे में प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही स्थिति में सुधार करने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं