pub-7443694812611045 ,चन्द लोभ के चक्कर में #,,,,,,,✒ दहेज के लिए अपनी पत्नी को पीटा,मामला दर्ज - Agnichakra

,चन्द लोभ के चक्कर में #,,,,,,,✒ दहेज के लिए अपनी पत्नी को पीटा,मामला दर्ज


शिवपुरी ।सिटी कोतवाली क्षेत्र कस्टम गेट से आ रही खबर जहाँ एक महिला ने अपने पति व ससुरालियों पर देहज के लिए मारपीट करने का आरोप लगया जिसपर पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 498 A 3/4 देहज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परबीन बानो पति इरशाद शाह उम्र 23 वर्ष निवासी निचला बाजार कस्टम गेट ने शिकायत दर्ज कराई की उसकी शादी 22 मार्च 2017 को इरशाद से हुई थी शादी के कुछ समय तक सब ठीक चल रहा था लेकिन कुछ दिनों से पति इरशाद और सास अमीनो बानो ससुर वशीर शाह परबीन को देहज के लिए परेशान करने लगे जब परवीन ने इसका विरोध किया तो पति इरशाद ने परवीन के साथ जमकर मारपीट कर दी और घर से निकाल दिया जिसकी शिकायत पीड़िता ने सिटी कोतवाली में की जहाँ पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीनो के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.