,,बारदात,,,,✒रात के समय घर के बाहर खड़ा ट्रेक्टर चोरी कर ले गए चोर
शिवपुरी ।खबर करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है जहाँ रात के समय चोरो ने घर के बाहर रखे ट्रेक्टर को निशाना बनाते हुए पार कर दिया जिसकी शिकायत ट्रेक्टर मालिक ने करैरा थाने में जा कर की पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया।
करैरा थाना प्रभारी अजय भार्गव ने बताया बीते रोज फरियादी कालीचरण पुत्र अमर सिंह यादव उम्र 40 वर्ष निवासी तोडा ने अपना महिंद्रा ट्रेक्टर क्रमांक MP33 AB 3513 को घर के बहार खड़ा कर अंदर सोने चला गया जब वो सुबह उठा तो उसने देखा उसका ट्रेक्टर वहां नहीं है उसने खूब तलाश कि लेकिन नहीं मिला जिस पर उसने थाने में शिकायत की पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरो के खिलाफ 379 भादवी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं