pub-7443694812611045 किरायेदार ने की मकान मालिक के साथ मारपीट,मामला दर्ज - Agnichakra

किरायेदार ने की मकान मालिक के साथ मारपीट,मामला दर्ज

शिवपुरी।देहात थाना अतर्गत पुरानी शिवपुरी में किराए के मकान में रहने वाले किरायदार ने मकान मालिक की मारपीट कर दी।
जानकारी के अनुसार मकान मालिक अकाला पत्नी खिजल सिद्दकी निवासी कमलीगर मोहल्ला शिवपुरी ने बताया कि उसकी मकान में हसीन पुत्र हफीज खान, बब्बू पुत्र हफीज खान निवासी इमामबाड़ा रहते थे जब उनसे मकान खाली करने को कहा तो वह गाली-गलौंज करने लगे और मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.