pub-7443694812611045 दोस्त ने ही दोस्त की जेब से चुराया 10 हजार का मोबाइल-। - Agnichakra

दोस्त ने ही दोस्त की जेब से चुराया 10 हजार का मोबाइल-।

शिवपुरी। फिजीकल थाना क्षेत्र के तहत आने वाले सिद्धेश्वर टेकरी के पास दोस्त ने ही दोस्त की जेब से मोबाइल चुरा लिया। मामले फरियादी ने दो युवकों के खिलाफ मोबाइल चोरी का मामला दर्ज करवाया है। अमन पुत्र प्रकाश राठौर निवासी इंद्रा कॉलोनी ने बताया कि वह सिद्धेश्वर टेकरी के पास बीते रोज शाम के समय खड़ा हुआ था तभी छोटू चौरसिया निवासी बड़ा बाजार व अमजद खान निवासी पुरानी शिवपुरी आया और बात करने लगे। बातों ही बातों में उन्होंने उसका 10 हजार कीमती मोबाइल जेब से निकाल लिया। जब उक्त लोगों से मोबाइल वापस मांगा तो नहीं दिया। इसके बाद वह थाने गया और मामले की शिकायत दर्ज करवाई।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.