परिजन घर के बाहर, चोर चुरा ले गए दो बाइक व सामान-।
दिनारा। दिनारा थाना क्षेत्र के तहत चोरों ने एक सूने घर को निशाना बना दिया। चोर यहां से दो बाइक व अन्य घरेलू सामान चुराकर ले गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना के समय परिजन बाहर गए हुए थे। जब वह लौटकर आए तो देखा कि उनके घर चोरी हो चुकी है।
दासीराम पुत्र तिज्जूराम अहिरवार निवासी रावतपुरा थाना चिरूला जिला दतिया ने बताया कि उनका एक घर पुराना दिनारा में है। 29 जनवरी की रात वह किसी काम से दतिया चले गए थे और उन्होंने घर का ताला लगा दिया था। जब वह वापस लौटे तो देखा कि उनके घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा है। चोर उनके घर से दो बाइक व घरेलू सामान चुराकर ले गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना कर फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं