pub-7443694812611045 ,उपभोक्ताओं को परेशान करने वाले# येई/ जेई पर भी जल्द गिर सकती है गाज# मंत्रालय सूत्रो से प्राप्त जानकरी#क्योंकि अब मध्यप्रदेश में 15 साल से प्यासी कांग्रेस का शासन काल आया है#✒लगता है आने वाले चुनाव से पहले अधिकारियो की छटनी रहेगी जारी#इसी के चलते जिला महाप्रबंधक पर गिरी गाज ,,,,,,,✒विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक आरके अग्रवाल का हुआ ट्रांसफर।✒✒✒✒✒ - Agnichakra

,उपभोक्ताओं को परेशान करने वाले# येई/ जेई पर भी जल्द गिर सकती है गाज# मंत्रालय सूत्रो से प्राप्त जानकरी#क्योंकि अब मध्यप्रदेश में 15 साल से प्यासी कांग्रेस का शासन काल आया है#✒लगता है आने वाले चुनाव से पहले अधिकारियो की छटनी रहेगी जारी#इसी के चलते जिला महाप्रबंधक पर गिरी गाज ,,,,,,,✒विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक आरके अग्रवाल का हुआ ट्रांसफर।✒✒✒✒✒


भोपाल/शिवपुरी-शिवपुरी जिले के बिजली वितरण कंपनी के महाप्रबंधक आरके अग्रवाल का ट्रांसफर हो गया है। महाप्रबंधक आरके अग्रवाल को शिवपुरी से ग्वालियर स्थानांतरित किया गया है। सोमवार को भोपाल से आए आदेश के तहत श्री अग्रवाल को ग्वालियर अटैच कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया है कि शिवपुरी में बिजली वितरण की व्यवस्था और बिलों में चल रही गड़बड़ी को लेकर आम जनता की परेशानियों को देखते हुए उन पर यह गाज गिरी है। शिवपुरी का नया महाप्रबंधक बनाए जाने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। डीई को चार्ज दिया गया है और आने वाले समय में किसी नए महाप्रबंधक के आदेश हो सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.