pub-7443694812611045 नदी में डूबने से 5 वर्षीय बालक की मौत-। - Agnichakra

नदी में डूबने से 5 वर्षीय बालक की मौत-।


शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के तहत बुधना नदी में डूबने से एक 5 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। बालक के पिता वीरसिंह पुत्र मटरू राम मोगिया निवासी ग्राम सोसा का चक लक्ष्मणपुरा डबरा ने बताया कि वह खेत पर काम कर रहा था और उसका 5 वर्षीय पुत्र राधे वहीं खेल रहा था। तभी खेलते-खेलते वह नदी के पास पहुंच गया और उसमें गिर गया। नदी में गिरने ही बालक 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.