शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रन्नौद की तरफ से गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटे स्कूली छात्र छात्राएं सांस्कृितक कार्यक्रम के अभ्यास पर दे रहे जोर कल देंगे एक से बड़ कर एक प्रतियोगिता।,,,,,,,,)गणतंत्र दिवस की तैयारियों में स्कूल प्रबंधन एंव कॉलेज जुट गया है। 26 जनवरी के समारोह में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए स्कूल में कराई प्रेक्टिस।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रन्नौद की तरफ से गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटे स्कूली छात्र छात्राएं सांस्कृितक कार्यक्रम के अभ्यास पर दे रहे जोर कल देंगे एक से बड़ कर एक प्रतियोगिता।
अग्निचक्र मीडिया हॉउस न्यूज रन्नौद। जिले उप तहसील रन्नौद संकुल केंद्र रन्नौद की और से
गणतंत्र दिवस की तैयारियों में स्कूल प्रबंधन एंव कॉलेज जुट गया है। 26 जनवरी के समारोह में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए स्कूल में कराई प्रेक्टिस।।
गणतंत्र दिवस की तैयारियों में स्कूल प्रबंधन एवं कॉलेज जुट गया है। 26 जनवरी के समारोह में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए स्कूलों में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल एवं महाविद्यालय स्कूल, संगीत का अभ्यास कराया जा रहा है। वही, शहर के अन्य सरकारी स्कूलों में सांस्कृति कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम को बेहतरीन बनाने के लिए रन्नौद संकुल केंद्र के अंतर्गत सभी स्कूलों में अच्छे प्रतियोगिताओं की तैयारी जारी है।।
26 जनवरी को लेकर कस्बे में बच्चे ने अनेक प्रकार तैयारी में जुटे ।
| स्कूल व कॉलेजों में गणतंत्र दिवस की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। स्कूली बच्चों के साथ शिक्षक भी इस कार्य में जुटे हुए हैं। शुक्रवार की देर रात्रि तक।।
स्कूल परिसर में स्कूली बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आवश्यक तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। बच्चों द्वारा सजावट का कार्य किया जा रहा है। स्कूल के सभी प्रभारियो ने बताया कि स्कूली बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस के दिन स्कूल परिसर में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसकी तैयारी बच्चों द्वारा की जा रही है। सारी तैयारियां में छात्र-छात्राओं को पार्टिसिपेट करने के लिए हम सभी ने मीनू नायक को नियुक्त किया है जोकि 23 तारीख से कई तरह की प्रतियोगिताओं की प्रैक्टिस करा रही है।




कोई टिप्पणी नहीं