कॉलेज व स्कूल परिसर में रैली निकाल मनाया मतदाता दिवस । महाविद्यालय कॉलेज रन्नौद एवं हाई स्कूल की तरफ से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली.
कॉलेज व स्कूल परिसर में रैली निकाल मनाया मतदाता दिवस ।
महाविद्यालय कॉलेज रन्नौद एवं हाई स्कूल की तरफ से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली.
मीडिया हॉउस न्यूज.रन्नौद
जिले की तहसील रन्नौद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रन्नौद के ग्राउंड से रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं,, गणमान्य नागरिक,, पत्रकार सहित अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया। मतदाता जागरूकता रैली स्कूल परिसर ग्राउंड से होते हुए महाविद्यालय कॉलेज के सामने आमसभा के रूप में की गई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शासकीय महाविद्यालय रन्नौद केंपस के प्राचार्य डॉक्टर नारायण विश्वकर्मा ।।
ने मतदाताओं का उत्साह वर्धन करते आने वाले लोकसभा निर्वाचन में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की । प्रथम बार के मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर जागरूकता लाने की बात कही। विधानसभा चुनाव 2008 की अपेक्षा 2019 में अपने जिले में मतदान की संख्या बढ़नी चाहिए जिससे कॉलेज का भी नाम रोशन और आप लोगों का भी जागरूकता अभियान लिस्ट में अब्बल नम्बर आये।।
छात्र छात्राओ से कहा
ईव्हीएम को सही तरह से जान कर मतदाताओं को प्रेरित करे।और खुद भी अच्छे से अपने मत का प्रयोग करे।
रन्नौद संकुल केंद्र प्रभारी अमित जैन एवं शासकीय महाविद्यालय रन्नौद के डॉक्टर नारायण विश्कर्मा ने
निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई।
रन्नौद में. आज राष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर अधिकारी कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों एवं मतदाताओं ने लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।





कोई टिप्पणी नहीं