pub-7443694812611045 रन्नौद में 3 जनवरी से प्रारंभ हुआ संभाग स्तरीय टी ट्वेंटी मैच.....✒ जिसमें आज पिछोर बनाम खोड़ के बीच मैच खेला गया 1 रन से पिछोर ने खोड़ को पराजित किया। - Agnichakra

रन्नौद में 3 जनवरी से प्रारंभ हुआ संभाग स्तरीय टी ट्वेंटी मैच.....✒ जिसमें आज पिछोर बनाम खोड़ के बीच मैच खेला गया 1 रन से पिछोर ने खोड़ को पराजित किया।


रन्नौद/शिवपुरी: रन्नौद कस्बे में चल रहे संभाग स्तरीय टी 20 /20 मैच में दिनाक 3 जनवरी से चालू हुआ जिसमे कई जगह से एक से बढ़ कर एक टीमो ने रन्नौद में भैरो जी की बगिया में स्वर्गीय दीपक जैन स्मृति के आयोजन में भाग लेकर उनकी यादो को ताजा किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज पिछोर बनाम खोड़ के बीच शानदार मुकाबला हुआ जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खोड़ ने 16 ओवर में सभी विकेट गबाकर 141 रन बनाए और टीम पराजित हो गई शानदार बल्ले बाजी करते हुए हारून ने 47 रनों का योगदान दिया पिछोर की ओर से शानदार गेंदबाजी की संदीप ने जिन्होंने 6 विकेट लिए जवाब में पिछोर की टीम छह विकेट पर 142 रन बनाकर जीत हासिल की शानदार 6 विकेट लेने पर संदीप को मैन ऑफ द मैच दिया गया मैन ऑफ द मैच श्री देवेंद्र मिश्रा जी के द्वारा दिया गया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.