pub-7443694812611045 .....समय की नजाकत को देखते हुए किसानो के साथ आये दिन ठगी# कछ पर छुट मुट कार्यवाई कर लूट रहे वाहवाही....✒अधिक मूल्य में यूरिया बेचने वाले तीन व्यापारियों के होंगे लाईसेंस निरस्त। - Agnichakra

.....समय की नजाकत को देखते हुए किसानो के साथ आये दिन ठगी# कछ पर छुट मुट कार्यवाई कर लूट रहे वाहवाही....✒अधिक मूल्य में यूरिया बेचने वाले तीन व्यापारियों के होंगे लाईसेंस निरस्त।


शिवपुरी। किसानों को यूरिया खाद अधिक मूल्य मेें बेचने वाले पिछोर के तीन विक्रेताओं पाठक ब्रदर्स, विनय ट्रेडर्स और आशीष ट्रेडर्स को कृषि विभाग ने नोटिस जारी किए हैं और 7 दिवस के अंदर उनसे जबाव मांगा है। यह नोटिस उनकी दुकान के लाईसेंस निरस्ती को लेकर दिया गया है।
ज्ञात हो कि भाजपा सरकार के जाने के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही यूरिया की किल्लत बढ़ गई है। जिसका फायदा निजी विक्रेता उठा रहे हैं, जो अत्यधिक दामों में यूरिया का विक्रय कर रहे हैं। जिसकी शिकायती आए दिन कृषि विभाग को प्राप्त हो रही थी। इन्हीं शिकायतों के बाद जिले के पिछोर क्षेत्र में तीन निजी उर्वरक विक्रेताओं ने बढ़े हुए दामों में खाद के कट्टे बेचे। जिसकी जांच की गई तो वहां अनियमित्ताएं पाई गई।
जो उर्वरक गुणनियंत्रण आदेश 85 की धारा 5 का उल्लघंन है और नियम का उल्लघंन करने पर कृषि विभाग ने पिछोर के पाठक ब्रदर्स के प्रो. गौरीशंकर पाठक, विनय ट्रेडर्स के प्रो. विनय गुप्ता एवं आशीष ट्रेडर्स के प्रो. आशीष कुमर बट्ट को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि स्पष्टीकरण न देने की स्थिति उर्वरक अनुज्ञप्ति की निलंबन एवं निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.