pub-7443694812611045 बिजली कंपनी में भर्ती के नाम पर लिए 40-40 हजार, दिए फर्जी नियुक्ति पत्र-,,,,,,,,✒भर्ती कर रही थर्ड आई के दीपक तिवारी पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस। - Agnichakra

बिजली कंपनी में भर्ती के नाम पर लिए 40-40 हजार, दिए फर्जी नियुक्ति पत्र-,,,,,,,,✒भर्ती कर रही थर्ड आई के दीपक तिवारी पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस।



शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक ने बिजली कंपनी में भर्ती के नाम पर डगी करने वाले थर्ड आई कंपनी के दो युवकों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। युवक ने बताया कि उक्त भर्ती करने वाले कंपनी के कर्मचारियों ने भर्ती के नाम पर उससे व अन्य बेरोजगार युवाओं से 40-40 हजार रुपए मांगे एवं फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
नीरज लोधी पुत्र जगदीश प्रसाद लोधी निवासी ग्राम व पोस्ट बदरवास ने बताया कि आज से छह माह पहले जून 2018 में बिजली कंपनी में सब स्टेशन ऑपरेटर, लाइन हेल्पर व मीटर रीडर के पद पर भर्ती के लिए जगह निकली थी। इनकी भर्ती थर्ड आई के कर्मचारियों द्वारा की जा रही थी। युवक ने बताया किथर्ड आई के दीपक तिवारी एवं सत्यप्रकाश शर्मा निवासी कटरा मोहल्ला शिवपुरी के रहने वाले हैं बिजली विभाग के एसी साहब के साथ रहते हैं। जिस पर भर्ती के लिए जब चर्चा की तो उन्होंने पूछ कि कितने लड़के हैं तो उसने अपने दास्तों के नाम बताए। जिस पर कंपनी के कर्मचारी बोले कि प्रत्येक लड़के के 40-40 हहजार रुपए लगेंगे। जिस पर रुपए दे दिए गए इसके एवज में ज्वाइनिंग लेटर आ गए और जब वह अपनी ज्वाइनिंग के लिए लेटर लेकर पिछोर डी साहब के यहां पहुंचा तो उन्होंने बताया कि यह तो फर्जी लेटर है। इसके बाद जब रुपए वापस मांगे तो आज तक नहीं किए। इसके बाद नीरज थाने गया और कंपनी के कर्मचारी सत्यप्रकाश शर्मा निवासी कटरा मोहल्ला पुरानी शिवपुरी व दीपक तिवारी निवासी ग्राम भांडोर जिला दतिया के खिलाफ धाेखाधड़ी का केस दर्ज करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.