pub-7443694812611045 जल्दी ही आ रहा है पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट : जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा,,,,,,✒पत्रकार के साथ बदसलूकी करने। वालों को खानी पड़ेगी जेल की हवा - Agnichakra

जल्दी ही आ रहा है पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट : जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा,,,,,,✒पत्रकार के साथ बदसलूकी करने। वालों को खानी पड़ेगी जेल की हवा


भोपाल-पत्रकारों के प्रतिष्ठित अंर्तराष्ट्रीय संगठन IFJ से संबद्ध एकमात्र ट्रेड यूनियन संगठन NUJ (I) (नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया ) की प्रदेश इकाई जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ म.प्र. (जम्प) की कार्य समिति की बैठक में मुख्य अथिति की हैसियत से बोलते हुए प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री श्री पीसी शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में पत्रकारों के सम्मान को बरकरार रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी। पी.सी. शर्मा ने पुनः दोहराया कि सरकार शीघ्र ही पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट को विधि एवं विधायी कार्य विभाग के पास आवश्यक परीक्षण के लिए भेज रही है। तत्पश्चात शीघ्र ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। यूनियन ने पी.सी. शर्मा को स्मृति-चिन्ह भेंटकर एक मांग-पत्र सौपा जिसमें सुप्रीमकोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार वेजबोर्ड की सिफारिशों के अनुपालन कराना, पत्रकारों के परिवार को एजुकेशन लोन में छूट,छोटे और मझोले समाचारपत्रों को सकारात्मक छूट,अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को प्रदेश के शासकीय विश्रामगृहों में रुकने की पात्रता,पत्रकारों की श्रद्धानिधि दस हज़ार करने, श्रमजीवी पत्रकारों के लिए शासन द्वारा हर 3 माह में एक बार प्रशिक्षण कार्यशाला जैसी मांगें शामिल थीं। बैठक जम्प के प्रदेशअध्यक्ष खिलावनचंद्राकर ,महामंत्री डॉ नवीनआनंदजोशी ,प्रदेशउपाध्यक्षगण अजय सिंह कुशवाह ग्वालियर चंबलक्षेत्र, विवेक पटेरिया भोपाल क्षेत्र, सुदर्शन सोनी उज्जैन मालवा क्षेत्र, सचिव नीरज निगम, महिला विंग प्रांतप्रमुख अनुराधा त्रिवेदी , कोषाध्यक्ष महेंद्र शर्मा कार्यकारिणी सदस्यगण अजयराज सक्सेना,प्रवीण द्विवेदी,रूबी सरकार अनूप सक्सेना, देवेंद्र पुरोहित, पंडित राजेश जोशी, श्रीमती रईसा मलिक सहित प्रदेश के समस्त जिलों से आये कार्यसमिति सदस्य उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी भूपेंद्र गुप्ता विशिष्ट अथिति की रूप में

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.