Home
/
Shivpuri
/
बजरी का अवैध खनन करते टैक्टर-ट्राली पकड़े ।फिर ले दे कर या कई तरह के बहाने बना कर छोड़े। कुछ माह पूर्व में भी रन्नौद थाना के पुलिस जवान रणवीर यादव ने भी 6 टैक्टर पकड़े थे। उस समय भी अपनी जेब गर्म कर के 5 टैक्टर ट्राली को रफूचक्कर कर के छोड़ दिए थे। आज भी जिम्मेदार अधिकारी ने कुछ कार्यवाही नही कि देखना यह होगा कि अब क्या कार्यवाही करते है। या फिर आज भी मामले से झाडेंगे पड़ला।।।।✒#जिम्मेदाराना अधिकारी ने दिया कार्यवाई का भरोसा देखना होगा कितने समय में किस प्रकार गिरती है गाज
बजरी का अवैध खनन करते टैक्टर-ट्राली पकड़े ।फिर ले दे कर या कई तरह के बहाने बना कर छोड़े। कुछ माह पूर्व में भी रन्नौद थाना के पुलिस जवान रणवीर यादव ने भी 6 टैक्टर पकड़े थे। उस समय भी अपनी जेब गर्म कर के 5 टैक्टर ट्राली को रफूचक्कर कर के छोड़ दिए थे। आज भी जिम्मेदार अधिकारी ने कुछ कार्यवाही नही कि देखना यह होगा कि अब क्या कार्यवाही करते है। या फिर आज भी मामले से झाडेंगे पड़ला।।।।✒#जिम्मेदाराना अधिकारी ने दिया कार्यवाई का भरोसा देखना होगा कितने समय में किस प्रकार गिरती है गाज
बजरी का अवैध खनन करते टैक्टर-ट्राली पकड़े ।फिर ले दे कर या कई तरह के बहाने बना कर छोड़े।
कुछ माह पूर्व में भी रन्नौद थाना के पुलिस जवान रणवीर यादव ने भी 6 टैक्टर पकड़े थे।
उस समय भी अपनी जेब गर्म कर के 5 टैक्टर ट्राली को रफूचक्कर कर के छोड़ दिए थे।
आज भी जिम्मेदार अधिकारी ने कुछ कार्यवाही नही कि देखना यह होगा कि अब क्या कार्यवाही करते है।
या फिर आज भी मामले से झाडेंगे पड़ला।।।।
रन्नौद थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन में शामिल माफिया पर पुलिस और खनन विभाग दे रहे खुल्ला सहयोग माफियाओ को।
रन्नौद /शिवपुरी: रन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत में हो रहे अवैध उत्खनन में शामिल माफिया पर पुलिस और खनन विभाग द्वारा कार्रवाई में ढिलाई बरतने के चलते क्षेत्र में माफिया ने पैर पसार लिए हैं। अब हालात यह हो गए हैं कि माफिया खनन विभाग के अधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर अपना काम करने लगा है।
इसी के चलते आज
सोमवार की देर रात्रि एक अकेले पुलिस जवान रणवीर यादव ने एक ट्रैक्टर ट्राली को पीछा कर के पकड़ लिया। साथ ही जब अपना कोटे का हिस्सा मिला तो तत्काल टैक्टर बही छोड़ के बहा से चलता बन दिए और जब मीडया ने बात करना चाही उक्त पुलिस जवान से तो कई तरह की कस्मे खा कर गुम राह किया गया जब उक्त बातो से सच्चाई नही छुपी तो रन्नौद में एक बहुत बड़े वली उल्ला की मजार की झूटी मूटि कसम खा कर मामले को खत्म करने की बात कहि जबकि उससे पहले 5 टैक्टर ट्राली मामले में भी इसी तरह का महौल बनाया था।
पुलिस पर सबालिया खड़े हो रहे निशान।दूसरी तरफ, अवैध खनन सामग्री ढोकर ले जाने वाले ओवरलोड डंपरों और ट्रकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से खनन विभाग एव पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठने लगे हैं।
सोमवार की देर रात्रि के दरमियान करीब 9: 15 मिनट पर पुलिस विभाग के जवान रणवीर यादव ने कृषि मण्डी रन्नौद पर पहुंच कर । वहां ट्रैक्टर-ट्राली अबैध बजरी खनन का ला रहे टैक्टर को रोका और फिर ईश्वर जाने और पुलिस व टैक्टर चालक की क्या गुत्फ गुह हुई पता क्या।
उक्त रास्ते चलते रहगीर से बात कि गई तो पता चला कि और भी टैक्टर ट्राली थे परन्तु। उक्त
ट्रैक्टर चालक वाहन सहित भागने में सफल रहे। पहले की माफिक रन्नौद पूर्व थाना प्रभारी धर्म सिंह कुशवाह के निर्देश में रणवीर यादव ने 5 टैक्टर ट्राली को छोड़े थे परन्तु उक्त टैक्टर में सबसे ज्यदा सहभागी पुलिस बर्दी में रणवीर यादव थे और आज भी बही उक्त मामले में लिप्त पाये गए है देखना यह होगा कि क्या कार्यवाई होती है उस समय चुनाव का बहाना मिल गया था अब क्या होता है सभी को राह है उक्त जवान के प्रति।।।।
दोनों विभागों की रहती है खनन करने वालों से साठगांठ
जानकारी के मुताबिक खनन विभाग के अधिकारी अधिकतर मामलों में अवैध खनन में संलिप्त लोगों के प्रति जान-बूझकर आंखें बंद किए रहते हैं। जब दबाव पड़ता है तो कुछ ट्रैक्टर-ट्रालियों के खिलाफ कार्यवाही की जाती है जबकि संगठित होकर काम करने वाले डंपर व ट्रक चालकों एवं टैक्टर के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती। यदि कहीं से सूचना आती भी है तो या तो उस रास्ते पर अधिकारी जाते नहीं, अथवा उनके पहुंचने से पहले ही अबैध धन्डो के मालिकों तक शिकायत की जानकारी पहुंच जाती है और वे दूसरे रास्तों से भाग निकलते हैं।
जो थोड़े-बहुत मामले पुलिस तक पहुंचते भी हैं तो अधिकतर माफिया को पुलिस जांच में मुकदमे से ही बाहर कर देती है। माफिया की अबैध बजरी पत्थर धुलाई से सरकार को हर दिन करीब लाखो रुपये की राजस्व हानि हो रही है। फिर भी जिम्मेदार चुप्पी सादे दिखा रहे है।जबकि नई सरकार के मुखिया श्री कमलनाथ ने आदेश जारी किया था कि जिस जिले में अबैध उत्खनन की घटना सामने आई तो तत्काल जिला कलेक्टर को हटाया जायेगा।अब देखना यह भी होगा कि अभी हाल ही में नई कलेक्टर साहेबान ने चार्ज लिया है क्या होता है ।।।
हालांकि माफिया पर पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से उक्त माफियाओ के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।।।
इनका कहना है अमरनाथ वर्मा कोलारस एसडीओपी
आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है बैसे ऐसी जानकारी अभी तक प्राप्त नह हुई फिर भी मामले को दिखबा लेता हु और कुछ माह पूर्व का मामला बता रहे है दोनों मामले की जांच की जायेगी जो दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं