कामिल उद्दीन बने अल्पसंख्यक विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष बधाई देने वालो का लगा ताँता।।।।।
कामिल उद्दीन बने अल्पसंख्यक विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष बधाई देने वालो का लगा ताँता।।।।।



रन्नौद। जिले की तहसील रन्नौद क्षेत्र के रहने वाले कामिल उद्दीन को अल्पसंख्यक विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति गुना शिवपुरी सांसद श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के आदेश पर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह यादव जी की अनुशंसा पर एवं पूर्व विधायक महेंद्र सिंह के सहयोग से अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अब्दुल रफीक खान (अप्पल भाईजान ) के द्वारा श्री कामिल उद्दीन को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है।
श्री कामिल को आगामी लोक सभा चुनाव की दृष्टि से देखते हुए यह अहम जिम्मेदारी सौपी गई है।
अपने क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के लिए एवं श्रीमंत ज्योतिराज सिंधिया जी के लिए आने वाले लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से विजय श्री प्राप्त दिलाने के लिए क्षेत्र में एक युवा को आगे करते हुए महाराज साहब के लिए मुस्लिम समुदाय के वोटों को ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस पक्ष में वोट करने के लिए कहा गया है।।।।
। श्री कामिल उद्दीन की यह पदोन्नति आगामी आदेश जारी की गई है कामिल उद्दीन से आशा की जाती है कि आपने पद के प्रति हमेशा सजग रूप से तत्पर रहेंगे पार्टी के लिए एक अच्छा योगदान देंगे
।।।।
कामिल उद्दीन को ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने पर काफी लोगों का बधाई का तांता लगा हुआ है ।जिसमे सामिल पुरे मित्र मण्डल कोलारस विधान सभा।




कोई टिप्पणी नहीं