✒ग्वालियर मेला 6 जनवरी से, मुख्यमंत्री कमलनाथ आऐंगे शिरकत।
ग्वालियर का एतिहासिक मेला अब पुन: भव्यता प्राप्त करेगा। जिस तरह से परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मांग पर नये वाहनों की खरीद पर परिवहन टैक्स में पचास प्रतिशत की छूट की फाइल आगे बढ़ाई है, उससे लगता है कि अब इलेक्ट्रोनिक सेक्टर में भी इलेक्ट्रोनिक उत्पादों पर छूट की तैयारी है। उसके लिए भी प्रदेश के वित्त मंत्री रूचि ले रहे हैं।
इधर मुख्यमंत्री कमलनाथ के अब ग्वालियर व्यापार मेले का शुभारंभ करने संभवत: छह जनवरी को ग्वालियर आने की तैयारी है। मुख्यमंत्री का ग्वालियर आने का कार्यक्रम फाइनल हो रहा है। आज दोपहर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने न्यूजपोर्टल सांध्यदेश डॉट कॉम से दूरभाष पर चर्चा में कहा कि वह छह जनवरी को ग्वालियर आ रहे हैं और मेले की गरिमा व भव्यता बनाये रखने के लिये जो भी संभव उपाय होंगे , राज्य सरकार करेगी।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को ग्वालियर व्यापार मेले को व्यापक तौर पर संवारने के लिये निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वह ग्वालियर आकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी चर्चा करेंगे। उन्होंने राज्य में कांग्रेस सरकार की वापसी के लिये कार्यकर्ताओं का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया । उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अब मिलकर पार्टी को मजबूत करें और पुन: वैभव शिखर पर लेकर आयें। यही उनका ध्येय है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वह तो प्रदेश की जनता की सेवा के लिये समर्पित हैं। हमारी सरकार तो आम लोगों की सरकार है। और प्रदेश के चहुंमुखी विकास व आम लोगों के लिये हर संभव कार्य

कोई टिप्पणी नहीं