pub-7443694812611045 रन्नौद में संचालित हिंदुस्तान पैट्रोलियम# ✒नियम की उड़ा रहे धज्जिया ग्राहकों के लिए नही है आवश्यक सुविधाये डी एस पेट्रोल पम्प संचालक नही कर रहे नियम का पालन हर बात की ख़बर होने पर जिम्मेदार आला अधिकारी नही करते कार्यवाही।,,,,,,,,,✒आये दिन पेट्रोल लेते समय मशीन हो जाती है बन्द#जिम्मेदार को कई बार लगाये कॉल नही मिला कोई रिस्पॉन्स#देखना यह होगा कि कहा तक इन पेट्रोल पंप की कटती है चाँदी। - Agnichakra

रन्नौद में संचालित हिंदुस्तान पैट्रोलियम# ✒नियम की उड़ा रहे धज्जिया ग्राहकों के लिए नही है आवश्यक सुविधाये डी एस पेट्रोल पम्प संचालक नही कर रहे नियम का पालन हर बात की ख़बर होने पर जिम्मेदार आला अधिकारी नही करते कार्यवाही।,,,,,,,,,✒आये दिन पेट्रोल लेते समय मशीन हो जाती है बन्द#जिम्मेदार को कई बार लगाये कॉल नही मिला कोई रिस्पॉन्स#देखना यह होगा कि कहा तक इन पेट्रोल पंप की कटती है चाँदी।

बिशेष रिपोर्ट मोहम्मद फरहान काजी के साथ देखे सटीक ख़बर।




नियम की उड़ा रहे धज्जिया ग्राहकों के लिए नही है आवश्यक सुविधाये।



डी एस पेट्रोल पम्प संचालक नही कर रहे नियम का पालन।


 हर बात की ख़बर होने पर जिम्मेदार आला अधिकारी नही करते कार्यवाही।


कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाला कस्बा रन्नौद में संचालित डी एस पेट्रोल पंप पर नियम को खूँटी पर रख कर संचालित किये जा रहे है यह पंप पर आने वाले ग्राहकों के लिए कोई भी मूलभूत सुविधा पंप संचालक के द्वारा मुहैया नही कराई जा रही है ।?


रन्नौद सहित कई जगह संचालित पेट्रोल पंप पर मिलने वाली सुविधाओ से वंचित रखा जा रहा है।?

ग्राहकों के लिए जरुरी मूल -भूत सुविधाये का पूरी तरह से ग्राहक की जरूरत है।इसके बाद भी शिवपुरी जिले के विभाग के आला अधिकारी के उदासीन रवैये  के चलते अधिकारियो के मिली भगत से पंप संचालक के हौसले बुलन्द है।?


तभी तो डी एस पेट्रोल पंप मामले में कई बार शिकयत सामने आने पर चुप्पी सादे हुए है।?


बैसे कभी -कभा तो देखा जाता है।अधिकारी द्वारा समय -समय पर पंप पर निरीक्षण भी करते है लेकिन महज यह देखबा करते है परन्तु आज दिनांक तक डी एस पेट्रोल पंप रन्नौद पर कोई मौका मुआयना नही किया गया है।?


कोई भी शिकायत कर्ता अपनी कम्पेलेंट करता है तो कुछ समय के लिए उस शिकायत का मामला संज्ञान में लिया जाता है फिर पंप संचालक से बड़ी मोटी रकम वसूल की जाती है।?


जिससे निरीक्षण महज एक औपचारिकता का दिखाबा है जिससे अफसरों की कार्यप्रणाली पर सबाल उठते है नजर आते है।?




रन्नौद में संचालित डीएस  सेवा केंद्र पर फॉर व्हीलर टू व्हीलर वाहनों में भरने के लिए हवा का माखूल इंतेजाम नही है।?



साफ़ पीने का पानी की भी नही है अच्छे इंतेजाम।




 पंप के आस-पास खुले में शौच करने के बाद आपत्ति जनक स्थिति मिलते है लोग रस्ते से गुज़रे वालो लोग को झेलनी पड़ती है शर्मिंदगी ऐसे में डी एस पंप पर कब होगी कड़ी कार्यवाही ।?



पंप से मिलने वाली ग्राहक को सुविधाये अति अवश्यक है लेकिन खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियो की लापरवाही या मिली जुली भगत लगती है।?




पंप संचालक द्वारा कोई पुख्ता इंतेजाम नही किये पंप पर विषय की बात तो यह कि खाद्य आपूर्ति विभाग के अफसर समय समय पर पट्रोल केंद्र पर निरीक्षण कर के अपनी रिपोर्ट तैयार कर लेते है वे अपने निरीक्षण में पाते है कि किसी भी प्रकार की कमिया मिलने पर हल्की फुल्की फटकार लगा देते है और मोटी रकम लेकर  समझाईस दे कर चले जाते है।


और उपभोक्ताओ को मिलने वाली सुविधा को हवा में उड़ा कर कर अनदेखी कर देते है वही पेट्रोल पंप संचालक के हौसले बुलन्द हो जाते है।


 अधिकारियो की यह अनदेखी का फ़ायदा उठाकर उपभोक्ताओं की मूल -भूत सुविधाओ को देने से पंप संचालक बचते नजर आते है। ?


अधिकारी गण कार्यवाही करने से क्यों कतरा ते है ग्रामीणों के हवाले से कहना है कुछ अधिकारी के निजी समंध होने के करण या साफ लहजे में कहे लेन देन वाले समंध होने के करण अधिकारी अपने मुँह पर चप्पी साधे हुए रहते है जिससे के करण पंप संचालक द्वारा ग्राहकों को पंप पर मिलने वाली मूल भूत सुविधाये से वंचित रखा जाता है।?


जिम्मेदार के कड़क रवैये  के चलते कार्यवाही शून्य मूल भूत सुविधाओ पर होने वाला खर्च से बच रहे पंप संचालक पेट्रोल पम्प संचालन करने वाले कर्ता धर्ता भले ही जनते है कि पंप पर गाड़ी के लिए हवा पीने का पानी अति अवश्यक है लेकिन इसके बाद भी ऐसा नही करते है।।।।।




इसकी वजह यह है कि इन चीज़ो के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ेगा और एक लड़का अलग से लगाना पड़ेगा हवा और साफ पीने का पानी के लिए।


हम इस डीएस पट्रोल पंप की एक रोचक बात भी बताते है ।

यहाँ आये दिन पेट्रोल में मिलावटी के मामले व पेट्रोल कम निकलने के कई मामले सामने आये परन्तु कुछ नही होता।

जिम्मेदाराना लोगो द्वारा समय रहते नही देखा गया तो कम समय में पंप के कर्ताधर्ता अपने आपको पैसे वाला वनाने में लगे है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.