बड़ी खबर- तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर स्टोन में टकराई,युवक गभीर रूप से घायल।
पोहरी /शिवपुरी - अभी अभी खबर पोहरी क्षेत्र से मिल रही है तेज रफ्तार बाइक अनियत्रित होकर स्टोन में टकराई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोहरी थाना अंतर्गत मारोरा -परिच्छा मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर किमी स्टोन में जा टकराया जिसके चलते युवक घायल हो गया।जिसकीसूचना तत्काल डायल 100 को दी डायल 100 की मदद से युवक को पोहरी अस्पताल में भर्ती कराया गया युवक की हालात गभीर बानी हुई है अभी युवक की पहचान नही हो पाई है,

कोई टिप्पणी नहीं