pub-7443694812611045 ,,अत्याचार की सीमा हुई पार #,,,,,,,✒पति ने पत्नी को गर्म पल्टों से दागा#मन नही भरा तो, बेल्टों से लगाई पिटाई। - Agnichakra

,,अत्याचार की सीमा हुई पार #,,,,,,,✒पति ने पत्नी को गर्म पल्टों से दागा#मन नही भरा तो, बेल्टों से लगाई पिटाई।


शिवपुरी। नरवर के ग्राम नारायणपुर में एक पति ने दरिंदगी की हदों को पार करते हुए पत्नी को गर्म पल्टों से शरीर के कई हिस्सों सहित प्रायवेट पार्टो को दाग दिया। आरोपी यहीं तक नहीं रूका उसने शरीर को दागने के बाद उसकी जमकर बेल्टों से मारपीट की और उसे  इस घटना का जिक्र किसी से न करने की धमकी भी दी। पुलिस ने इस मामले में भादवि की धारा 294, 324, 323, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार नारायणपुर गांव में निवास करने वाले राधावल्लभ कुशवाह ने बीती रात्रि पति पत्नी के बीच हुई मामूली कहासुनी के बाद अपनी पत्नी गंगा बाई कुशवाह पर वो जुल्म ढाहाए जिनकी कल्पना करने से लोगों का मन कांप उठे। आरोपी ने पहले पत्नी की मारपीट की और इसके बाद हीटर पर लोहे का पल्टा गर्म करके उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों को दागकर उसका मांस निकाल दिया और बाद में उन जख्मों पर बेल्टों से बेरहम तरीके से प्रहार किए। इससे गंगा बाई बेहोश हो गई। लेकिन इसके बाद भी आरोपी को उस पर दया नहीं आई और उसने काफी देर तक उसके साथ मारपीट की। बाद में आरोपी ने उसे घटना की जानकारी पुलिस को या घर के किसी सदस्य को न देने की बात कहकर धमकाया भी। घटना बीते 7 जनवरी की रात्रि की है। लेकिन कल जब मामले का खुलासा हुआ और पीड़िता के परिवारजनों ने उसके जख्मों के बारे में जानकरी जुटाई तो पति का यह चौकाने वाला कृत्य सामने आया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कायमी कर ली।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.